विश्व भारती विवादः 'संस्थान के भगवाकरण का प्रयास', बोलीं CM ममता- अमर्त्य सेन के खिलाफ अवैध कब्जे के आरोप बेबुनियाद

उधर, सोमवार को कोलकाता में बंगाल सीएम ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को दबाने की कोशिश और नफरत भड़काने का आरोप लगाते हुए कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए आवाज़ उठाने की जरूरत है। सॉल्ट लेक में 46वें अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले के उद्घाटन के बाद बताया कि उन्हें देश में “कुछ लोगों को नकारात्मकता फैलाने की कोशिश करते हुए” देखकर दुख होता है।

Visva Bharati Row: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) चीफ ममता बनर्जी।

विश्व भारती विवाद को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) चीफ ममता बनर्जी ने कहा है कि संस्थान के भगवाकरण के प्रयास किए जा रहे हैं, जबकि उन्होंने संस्थान की ओर नोबेल पुरस्कार विजेता आमर्त्य सेन पर ‘अवैध कब्जे’ के आरोपों को आधारहीन और बेबुनियाद बताया। सोमवार (30 जनवरी, 2023) को वह बोलपुर में सेन के आवास पहुंचीं, जहां सीएम ने जमीन से जुड़े डॉक्यूमेंट्स सेन को सौंपे और इस बात पर जोर दिया कि आगे से उनसे ‘‘कोई सवाल नहीं करेगा।’’

सीएम ने इसके अलावा नोबेल पुरस्कार विजेता को भविष्य में उनकी सुरक्षा के लिए जेड-प्लस सुरक्षा देने का ऐलान भी किया। सेन के साथ बैठीं बनर्जी बोलीं, ‘‘उनके (सेन) खिलाफ जमीन पर अवैध कब्जे के आरोप आधारहीन हैं। यह उनकी छवि को खराब करने का प्रयास है। किसी को उनका अपमान करने का अधिकार नहीं है।हम यह बर्दाश्त नहीं करेंगे।’’

End Of Feed