शादी के अगले रोज ही 'घरवाली' से हो गया था विवेक बिंद्रा का झगड़ा, कमरे में बंद कर करने लगे थे मारपीट...जानें, क्या है पूरा विवाद
Vivek Bindra Case: पुलिस के मुताबिक, पीड़ित महिला के भाई (विवेक के साले) की शिकायत पर एफआईआर दर्ज हुई है। आरोप है कि पीड़िता को इतना पीटा गया कि उनका कान का पर्दा तक फट गया। पिटाई के बाद महिला का कई दिन तक दिल्ली के प्राइवेट अस्पताल में इलाज चला।
मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा। (फाइल)
Vivek Bindra Case: मोटिवेशनल स्पीकर, यूट्यूब कॉन्टेंट क्रिएटर और बिजनेस कोच विवेक बिंद्रा का शादी के अगले रोज ही घरवाली से कथित तौर पर झगड़ा हो गया था। आरोप है कि गुस्से में आने के बाद उन्होंने पत्नी यानिका को कमरे में बंद कर गंदी-गंदी गालियां दी थीं और फिर उन्हें पीटा था। पत्नी के साथ मारपीट के इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश (यूपी) के नोएडा के सेक्टर-126 थाने में उनके खिलाफ केस भी दर्ज हुआ है। आइए, जानते हैं कि आखिरकार यह पूरा मामला है क्या?:
बिंद्रा का विवाह छह दिसंबर को गाजियाबाद (यूपी) की रहने वाली यानिका से दिल्ली के ललित होटल में हुआ था। विवाह के बाद नवविवाहित जोड़ा नोएडा के सेक्टर 94 में बनी सुपरनोवा बिल्डिंग में बिंद्रा के फ्लैट पर रहने आया।
मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा पर केस: पत्नी से मारपीट का आरोप, यूं पीटा कि कान का पर्दा तक फट गया!
विवेक के साले की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर के मुताबिक, सात दिसंबर की सुबह मां प्रभा से किसी बात पर बहस कर रहे थे। इसी बीच, यनिका दोनों में बीच-बचाव की कोशिश करने लगीं। बिंद्रा इसी पर बौखला गए और यानिका को कमरे में बंद कर उनसे गाली-गलौज के साथ मारपीट करने लगे। पिटाई के चलते पीड़िता को चोटें आई हैं।
बिंद्रा के साले ने केस दर्ज कराने के अलावा चोटिल पीड़िता की कुछ तस्वीरें और पति के साथ कहासुनी/झगड़े के कुछ वीडियो भी पुलिस को मुहैया कराए हैं। हालांकि, पुलिस इस सिलसिले में सभी पहलुओं को ध्यान में जांच-पड़ताल कर रही है। जो भी पहलू सामने आएंगे, उसी हिसाब से आगे का ऐक्शन लिया जाएगा।
बिंद्रा जाने-माने मोटिवेशनल स्पीकर हैं। सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर उनकी रील्स और वीडियो खूब वायरल होते हैं। यूथ के बीच वह खासा पसंद भी किए जाते हैं। यही वजह है कि उनके यूट्यूब चैनल पर करीब 21.4 मिलियन फॉलोअर हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
Maharashtra: धनंजय मुंडे को झटका, महाराष्ट्र में प्रभारी मंत्रियों की सूची में नहीं मिली जगह
Mann Ki Baat: साल 2025 की पहली 'मन की बात' 19 जनवरी को करेंगे पीएम मोदी
Punjab State Lohri Makar Sankranti Bumper Lottery 2025 Winners: किसने जीता पंजाब लॉटरी का पहला बंपर इनाम, देखिए वो टिकट नंबर, जिसपर लगा जैकपॉट
Nagaland State Lottery Result Today 8 PM 2025 LIVE: आ गया नागालैंड स्टेट लॉटरी का रिजल्ट, जानिए किसे लगा जैकपॉट, कौन बड़ा करोड़पति
महाकुंभ की व्यवस्था देख CM योगी का मुरीद हुआ विदेशी नागरिक; रैन बसेरा को लेकर कही ये बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited