वोटर आईडी से लिंक होगा आधार कार्ड, तैयारियों में जुटा चुनाव आयोग; जल्द शुरू होगा तकनीकी परामर्श
चुनाव आयोग और यूआईडीएआई के विशेषज्ञ जल्द ही मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए तकनीकी परामर्श शुरू करेगा

आधार कार्ड से लिंक होगा वोटर आईडी
चुनाव आयोग वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक करने की तैयारी कर रहा है। आज चुनाव आयोग और गृहमंत्रालय की मीटिंग में यह फैसला हुआ है कि संविधान के दायरे में रहकर इस प्रक्रिया पर काम होगा।
ये भी पढ़ें- How to Download Voter List: घर बैठे कैसे डाउनलोड कर सकते हैं वोटर लिस्ट, जानें-सबसे आसान तरीका
आज हुई मीटिंग
निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को मतदाता पहचान पत्र को आधार से जोड़ने के मुद्दे पर केंद्रीय गृह सचिव, विधायी सचिव (कानून मंत्रालय में), इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव और भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के साथ बैठक की। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी बयान में कहा कि संविधान के अनुच्छेद 326 के अनुसार, मताधिकार केवल भारत के नागरिक को ही दिया जा सकता है, जबकि आधार केवल व्यक्ति की पहचान स्थापित करता है। इसमें कहा गया है, ‘‘इसलिए, यह निर्णय लिया गया कि मतदाता फोटो पहचान पत्र (ईपीआईसी) को आधार से जोड़ने का काम केवल संविधान के अनुच्छेद 326, जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 23(4), 23(5) और 23(6) के प्रावधानों के अनुसार और उच्चतम न्यायालय के निर्णय (2023) के अनुरूप किया जाएगा।’’
आज मीटिंग में क्या क्या हुआ
- मतदाता पहचान पत्र को आधार से लिंक करने को लेकर आज दिल्ली में हुई बड़ी बैठक
- मतदाता पहचान पत्र को आधार से लिंक करने की प्रक्रिया शुरू करेगा चुनाव आयोग
- संवैधानिक प्रावधानों, जनप्रतिनिधित्व कानून और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के मुताबिक ही शुरू होगी प्रक्रिया
- बैठक में तय हुआ कि संविधान अनुच्छेद 326 भारत के नागरिकों को वोटिंग का अधिकार देता है और आधार के जरिए ही एक नागरिक की पहचान स्थापित होती है
सरकार ने क्या कहा थासरकार ने अप्रैल 2023 में एक लिखित उत्तर में राज्यसभा को बताया कि आधार के विवरणों को मतदाता पहचान पत्रों से जोड़ने का काम शुरू नहीं हुआ है। सरकार ने बताया कि यह कार्य ‘प्रक्रिया संचालित’ है और प्रस्तावित कार्य के लिए कोई लक्ष्य या समयसीमा निर्धारित नहीं की गई है। सरकार ने आश्वस्त किया है कि जो लोग अपने आधार विवरण को मतदाता सूची से नहीं जोड़ेंगे, उनके नाम मतदाता सूची से नहीं हटाए जाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

Nagpur violence: नागपुर हिंसा के बाद अमरावती में सुरक्षा के इंतजाम चौकस, पुलिस बोली- 'सोशल मीडिया से रहें सतर्क'

Momos Video: 'मोमोज' लवर्स हो जाएं सावधान, मोमोज बनाने वाली फैक्ट्री के फ्रिज में मिला 'कुत्ते का कटा सिर'

शराब तस्करी को लेकर गरमाई गोवा की सियासत, इधर कर्नाटक में अधिकारी की हुई गिरफ्तारी; उधर विपक्ष ने सीएम सावंत को घेरा

मुंबई में प्रमुख रियल स्टेट कंपनी के अधिकारियों के साथ क्लाइंट ने की मारपीट, केस दर्ज

पाकिस्तान में हुए हालिया आतंकी हमलों के बाद जम्मू कश्मीर में सुरक्षा अलर्ट जारी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited