मेघालय और नगालैंड में वोटिंग खत्म, लोगों ने जमकर किया मतदान; अब काउंटिंग का इंतजार
Meghalaya, Nagaland Assembly Elections : मेघालय में इस बार कुल 369 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनमें 36 महिला प्रत्याशी हैं। जबकि 44 निर्दलीय हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि सत्ता में दोबारा आने की कोशिश करने वाली सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) को सत्ता विरोधी लहर का सामना करना पड़ा सकता है।
मनीष सिसोदिया को नहीं मिली रिहाई
Meghalaya, Nagaland Assembly Elections : पूर्वोत्तर के दो राज्यों में मेघालय और नगालैंड में सोमवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ।निर्वाचन आयोग ने कहा कि मेघालय और नगालैंड विधानसभा चुनावों के लिए मतदान सोमवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। आयोग ने साथ ही यह भी कहा कि दोनों पूर्वोत्तर राज्यों से पुनर्मतदान की कोई मांग नहीं आयी है। दोनों ही राज्यों में विधानसभा की 60-60 सीटें हैं लेकिन दोनों प्रदेशों में वोटिंग 59-59 सीटों पर हुई है। वोटिंग में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, नागालैंड और मेघालय में क्रमश: 85.35% और 77.55% मतदान दर्ज किया गया है।संबंधित खबरें
मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ जो कि शाम चार बजे तक चला। मेघालय में करीब 11 लाख महिलाएं सहित 21 लाख से ज्यादा वोटरों के हाथ में 369 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला था। मेघालय में करीब 81 हजार वोटर पहली बार मतदान करने के लिए पात्र थे। 59 सीटों पर मतदान के लिए राज्य में 3,419 मतदान केंद्र बनाए गए थे। मेघालय में विधानसभा की 60 सीटों में से 36 सीटें खासी एवं जैंतिया हिल्स में और 24 सीटें गारो हिल्स में आती हैं।संबंधित खबरें
मेघालय में 369 उम्मीदवारमेघालय में इस बार कुल 369 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनमें 36 महिला प्रत्याशी हैं। जबकि 44 निर्दलीय हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि सत्ता में दोबारा आने की कोशिश करने वाली सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) को इस बार सत्ता विरोधी लहर का सामना करना पड़ा सकता है। मेघालय विधानसभा का कार्यकाल 15 मार्च को समाप्त हो रहा है। इस राज्य में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 31 है।
मतों की गिनती दो मार्च को होगीनगालैंड में 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव हो रहा है। राज्य में 13 लाख से अधिक मतदाता हैं। 60 सदस्यीय विधानसभा की 59 सीटों के लिए चार महिलाओं एवं 19 निर्दलीय समेत 183 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। मतों की गिनती दो मार्च को होगी। नगालैंड में मतदाताओं में 6,47,523 पुरुष और 6,49,876 महिला मतदाता शामिल हैं।
आकुलुटो सीट से भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध जीतेजुन्हेबोटो जिले में आकुलुटो सीट से भाजपा प्रत्याशी और निर्वतमान विधायक काजहेटो किन्मी निर्विरोध जीत गये हैं। सत्तारूढ़ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) और भाजपा सीटों की साझेदारी के तहत क्रमश: 40 और 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं। वहीं, 2003 तक राज्य में शासन करने वाली कांग्रेस ने 23 उम्मीदवार उतारे हैं। एनडीपीपी ने 2018 में इस पूर्वोत्तर राज्य में भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनायी थी। उसे जनता दल यूनाइटेड और एक निर्दलीय प्रत्याशी का भी समर्थन मिला था। एनडीपीपी-भाजपा गठबंधन इस चुनाव में दूसरे कार्यकाल के लिए जद्दोजहद कर रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आलोक कुमार राव author
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited