मेघालय और नगालैंड में वोटिंग खत्म, लोगों ने जमकर किया मतदान; अब काउंटिंग का इंतजार

Meghalaya, Nagaland Assembly Elections : मेघालय में इस बार कुल 369 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनमें 36 महिला प्रत्याशी हैं। जबकि 44 निर्दलीय हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि सत्ता में दोबारा आने की कोशिश करने वाली सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) को सत्ता विरोधी लहर का सामना करना पड़ा सकता है।

मनीष सिसोदिया को नहीं मिली रिहाई

Meghalaya, Nagaland Assembly Elections : पूर्वोत्तर के दो राज्यों में मेघालय और नगालैंड में सोमवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ।निर्वाचन आयोग ने कहा कि मेघालय और नगालैंड विधानसभा चुनावों के लिए मतदान सोमवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। आयोग ने साथ ही यह भी कहा कि दोनों पूर्वोत्तर राज्यों से पुनर्मतदान की कोई मांग नहीं आयी है। दोनों ही राज्यों में विधानसभा की 60-60 सीटें हैं लेकिन दोनों प्रदेशों में वोटिंग 59-59 सीटों पर हुई है। वोटिंग में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, नागालैंड और मेघालय में क्रमश: 85.35% और 77.55% मतदान दर्ज किया गया है।

संबंधित खबरें

मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ जो कि शाम चार बजे तक चला। मेघालय में करीब 11 लाख महिलाएं सहित 21 लाख से ज्यादा वोटरों के हाथ में 369 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला था। मेघालय में करीब 81 हजार वोटर पहली बार मतदान करने के लिए पात्र थे। 59 सीटों पर मतदान के लिए राज्य में 3,419 मतदान केंद्र बनाए गए थे। मेघालय में विधानसभा की 60 सीटों में से 36 सीटें खासी एवं जैंतिया हिल्स में और 24 सीटें गारो हिल्स में आती हैं।

संबंधित खबरें

मेघालय में 369 उम्मीदवारमेघालय में इस बार कुल 369 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनमें 36 महिला प्रत्याशी हैं। जबकि 44 निर्दलीय हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि सत्ता में दोबारा आने की कोशिश करने वाली सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) को इस बार सत्ता विरोधी लहर का सामना करना पड़ा सकता है। मेघालय विधानसभा का कार्यकाल 15 मार्च को समाप्त हो रहा है। इस राज्य में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 31 है।

संबंधित खबरें
End Of Feed