छह राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान आज, सरकार बनाने के बाद नीतीश-तेजस्वी की पहली चुनावी परीक्षा

Assembly by election: छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है। बीजेपी से नाता तोड़कर महागठबंधन की सरकार बनाने वाले नीतीश कुमार और तेजस्वी की पहली चुनावी परीक्षा है। बिहार विधानसभा की दो सीटों-मोकामा और गोपालगंज पर उपचुनाव हो रहा है। उधर तेलंगाना में टीआरएस की भी बीजेपी के सामने कड़ी टक्कर होगी।

छह राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान

Assembly by election: छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और क्षेत्रीय दलों के बीच है। बीजेपी को तलाक देकर बिहार में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद यह पहली चुनावी परीक्षा है। नीतीश की पार्टी जनता दल-यूनाइेटड (जेडीयू) के बीजेपी का साथ छोड़ने के तीन महीने से भी कम समय के बाद बिहार में पहला उपचुनाव हो रहा है। इस लिए नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के लिए बड़ी परीक्षा है।

संबंधित खबरें

बिहार विधानसभा की दो सीटों-मोकामा और गोपालगंज पर उपचुनाव हो रहा है। दोनों सीटों पर सत्ताधारी महागठबंधन में शामिल राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और विपक्षी दल बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना है। मोकामा सीट पर पहले आरजेडी का और गोपालगंज पर बीजेपी का कब्जा था। उधर हरियाणा के आदमपुर विधानसभा क्षेत्र 5 दशक से भजनलाल परिवार का गढ़ रहा है और वह इसे कायम रखने की कोशिश कर रहा है। भगवा पार्टी उत्तर प्रदेश में गोला गोकर्णनाथ सीट को कायम करने की कोशिश कर रही है जबकि सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) शासित ओडिशा में मौजूदा विधायक के निधन से खाली हुई धामनगर सीट पर सहानुभूति का लाभ उठाने के लिए दिवंगत विधायक के बेटे को उम्मीदवार बनाया गया है।

संबंधित खबरें

बिहार की मोकामा सीट पर उपचुनाव

संबंधित खबरें
End Of Feed