Milkipur Seat By Election : अयोध्या की मिल्कीपुर सीट उपचुनाव में 5 फरवरी को होगी वोटिंग, 8 को रिजल्ट

Ayodhya Milkipur By Election Date: चुनाव आयोग ने मंगलवार को अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव का ऐलान कर दिया, 5 फरवरी को वोटिंग होगी और 8 फरवरी को गिनती के बाद रिजल्ट सामने आएगा।

अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव का ऐलान हो गया है

Ayodhya Milkipur By Election Date: अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव का ऐलान हो गया है नामांकन दस जनवरी से 17 जनवरी तक होंगे वहीं 5 फरवरी वोटिंग होगी और 8 फरवरी को इस विधानसभा सीट का रिजल्ट आएगा, 20 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे, गौर हो कि अयोध्या की मिल्कीपुर सीट सपा लगातार जीतती रही है, पिछली बार समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद ने यह सीट जीती थी।

बसपा ने उपचुनाव से दूरी बना ली है तो इस स्थिति में मुख्य मुकाबला सपा और बीजेपी के बीच ही होता दिख रहा है। अयोध्या लोकसभा सीट सपा के हाथों गंवाने के बाद से बीजेपी ने इस सीट को प्रतिष्ठा का सवाल बनाया हुआ है सीएम योगी ने खुद इस सीट को लेकर बेहद संजीदा हैं और लगातार यहां का दौरा कर रहे हैं, राममंदिर के एक साल पूरा होने पर 11 जनवरी को भी सीएम योगी अयोध्या आ रहे हैं।

End Of Feed