Milkipur Seat By Election : अयोध्या की मिल्कीपुर सीट उपचुनाव में 5 फरवरी को होगी वोटिंग, 8 को रिजल्ट

Ayodhya Milkipur By Election Date: चुनाव आयोग ने मंगलवार को अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव का ऐलान कर दिया, 5 फरवरी को वोटिंग होगी और 8 फरवरी को गिनती के बाद रिजल्ट सामने आएगा।

Ayodhya Milkipur By Election Date

अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव का ऐलान हो गया है

Ayodhya Milkipur By Election Date: अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव का ऐलान हो गया है नामांकन दस जनवरी से 17 जनवरी तक होंगे वहीं 5 फरवरी वोटिंग होगी और 8 फरवरी को इस विधानसभा सीट का रिजल्ट आएगा, 20 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे, गौर हो कि अयोध्या की मिल्कीपुर सीट सपा लगातार जीतती रही है, पिछली बार समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद ने यह सीट जीती थी।

बसपा ने उपचुनाव से दूरी बना ली है तो इस स्थिति में मुख्य मुकाबला सपा और बीजेपी के बीच ही होता दिख रहा है। अयोध्या लोकसभा सीट सपा के हाथों गंवाने के बाद से बीजेपी ने इस सीट को प्रतिष्ठा का सवाल बनाया हुआ है सीएम योगी ने खुद इस सीट को लेकर बेहद संजीदा हैं और लगातार यहां का दौरा कर रहे हैं, राममंदिर के एक साल पूरा होने पर 11 जनवरी को भी सीएम योगी अयोध्या आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 Schedule: दिल्ली में एक ही चरण में होंगे चुनाव, 5 फरवरी को मतदान; 8 को नतीजे

पूरे देश में यह सीट चर्चा का विषय बन गई थी

ध्यान रहे कि राममंदिर उद्घाटन के तत्काल बाद हुए लोकसभा चुनाव में सपा ने अवधेश प्रसाद को ही अयोध्या से उतारा और अवधेश प्रसाद ने जीत हासिल की और मिल्कीपुर विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था, अयोध्या लोकसभा सीट बीजेपी के हारने से पूरे देश में यह सीट चर्चा का विषय बन गई थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited