समय आ गया है, कट्टर हिंदू बनने का- बोलीं बाल विदुषी, ब्रिटेन की याद दिला कहा: जिहादियों को मार भगाओ

हाल के दिनों में कई राज्यों में लव जिहाद के मामले देखने को मिले हैं। कई राज्य धर्म परिवर्तन के खिलाफ कानून बनाने की तैयारी कर रहे हैं। कई ने तो बना भी लिए हैं। बजरंग दल से लेकर विश्व हिंदू परिषद् तक इस मामले को जोर-शोर से उठा रहा है।

देश में लव जिहाद को लेकर लगभग सभी राज्यों में बवाल मचा हुआ है। हिंदूवादी नेता इस मामले को लेकर लगातार मुस्लिम समुदाय पर हमलावर रहे हैं। एमपी, कर्नाटक, यूपी, महाराष्ट्र, असम, आदि राज्यों में यह मुद्दा समय-समय पर सामने आता रहा है। बजरंग दल से लेकर विश्व हिंदू परिषद तक के नेता इस मामले पर हिंदू धर्म के लोगों को सचेत करने वाला बयान देते रहे हैं। इसी क्रम में वृंदावन धाम की राष्ट्रीय प्रवक्ता बाल विदुषी लाडली ने कहा है कि अब समय आ गया कि हिंदू कट्टर बन जाएं।

संबंधित खबरें

एक कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लव जिहाद वाले जहां पकड़े जाएं, उन्हें चौराहे पर पीटा जाए। ब्रिटेन की तरह सख्त कदम उठाया जाए। बाल विदुषी लाडली ने कहा- "हिंदू अगर खतरे में है तो हिंदूओं को जागना पड़ेगा, अगर हमारे बीच में कोई धर्मांतरण करने के लिए कोई आता तो उसे मार भगाने की आवश्यकता है। अब हिंदूओं को कट्टर बनने का समय आ गया है।"

संबंधित खबरें

हाल ही में ब्रिटेन ने पाकिस्तान के एक मौलवी पर प्रतिबंध लगा दिया है, इस मौलवी पर आरोप है कि वो हिंदू लड़कियों को जबरदस्ती मुस्लिम लड़कों से शादी करवा देता है। हिंदुओं का धर्म परिवर्तन करवाता है। इन्हीं आरोपों को लेकर ब्रिटेन ने उस पर प्रतिंबध लगा दिया है। इसी फैसले को याद दिलाते हुए आगे बाल विदुषी लाडली ने कहा- "आपने देखा होगा ब्रिटेन में बैन कर दिया गया है एक मौलवी, क्योंकि वो धर्मांतरण करता था, तो उसी तरह भारत में एक कानून होना चाहिए कि जिस दिन उस व्यक्ति को पकड़ा जाए, तो तत्काल चौराहे पर जिस दिन मार दिया जाएगा, किसी की दोबारा हिम्मत नहीं होगी कि वो हमारी धर्मांतरण करे।"

संबंधित खबरें
End Of Feed