Train Waiting List : ट्रेनों में जल्द खत्म होगा वेटिंग लिस्ट का झंझट, भारतीय रेलवे ने किया साहसिक ऐलान

Train Waiting List : रेल मंत्रालय ने अगले 4-5 वर्षों में ट्रेनों में बर्थ के लिए प्रतीक्षा सूची (Waiting Lists) को पूरी तरह खत्म करने का ऐलान किया।

चार-पांच सालों में ट्रेनों नहीं होगी वेटिंग लिस्ट

Train Waiting List : भारतीय रेलवे ने साहसिक और सराहनीय फैसला लिया है। रेल मंत्रालय ने ऐलान किया कि अगले 4-5 वर्षों में ट्रेनों में बर्थ के लिए प्रतीक्षा सूची (Waiting Lists) को पूरी तरह खत्म कर देगा। मंत्रालय ने अपने महत्वाकांक्षी लक्ष्य की घोषणा की है। मंत्रालय के सूत्रों ने खासकर जेनरल और स्लीपर श्रेणी के कोचों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए एक व्यापक योजना का खुलासा किया। सूत्रों ने कहा कि अप्रैल से अक्टूबर 2023 तक का डेटा यात्री डिटेल में महत्वपूर्ण बदलाव का संकेत देता है।

जनरल और स्लीपर क्लास समेत गैर-एसी डिब्बों में कुल यात्रियों का 95.3% यानी कुल 372 करोड़ यात्री सवार हुए। यह पिछले वर्ष की तुलना में 38 करोड़ यात्रियों की पर्याप्त वृद्धि को दर्शाता है। सस्ते यात्रा विकल्पों के लिए बढ़ती प्राथमिकता पर जोर देता है। सूत्रों ने आगे कहा कि इसके विपरीत एसी कोचों में कुल यात्रियों में से 4.7% को समायोजित किया गया। कुल 18.2 करोड़ यात्रियों को बर्थ मिले। खासकर यह पिछले वर्ष की तुलना में 3.1 करोड़ यात्रियों की उल्लेखनीय बढ़ोतरी को दर्शाता है।

रेल यात्रियों की संख्या में कुल वृद्धि 41.1 करोड़ हो गई। गैर-एसी यात्रियों (जनरेल और स्लीपर क्लास) में 92.5% की वृद्धि हुई। यह बदलाव अधिक बजट-अनुकूल यात्रा विकल्पों के प्रति यात्रियों की प्राथमिकताओं में बदलते रुझान को रेखांकित करता है। सूत्रों ने बताया कि इस बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए भारतीय रेलवे ने अपनी सेवाओं में काफी विस्तार किया है। कोविड से पहले के दिनों की तुलना में अतिरिक्त 562 ट्रेनें अब भारतीय रेलवे नेटवर्क पर दैनिक आधार पर परिचालन कर रही हैं।

End of Article
रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट ...और देखें

Follow Us:
End Of Feed