'हालात यदि इतने बेहतर हैं तो जम्मू से लाल चौक तक यात्रा कर दिखाएं', अमित शाह को राहुल ने दी चुनौती

Rahul Gandhi : एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में टार्गेट किलिंग एवं बम धमाके हो रहे हैं। यहां सुरक्षा के हालात यदि सुधर गए हैं तो भाजपा के नेता जम्मू से लाल चौक तक की यात्रा क्यों नहीं करते?

'भारत जोड़ो'यात्रा का सोमवार को होगा औपचारिक समापन।

Rahul Gandhi : जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा पर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा के हालात यदि इतने अच्छे हैं तो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं भाजपा के अन्य नेताओं को जम्मू से लाल चौक तक पद यात्रा करनी चाहिए। एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में टार्गेट किलिंग एवं बम धमाके हो रहे हैं। यहां सुरक्षा के हालात यदि सुधर गए हैं तो भाजपा के नेता जम्मू से लाल चौक तक की यात्रा क्यों नहीं करते?

संबंधित खबरें

सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल

संबंधित खबरें

राहुल गांधी ने पूछा कि स्थिति नियंत्रण में एवं सुरक्षित है तो अमित शाह जम्मू से लेकर कश्मीर तक यात्रा क्यों नहीं करते? राहुल ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि सुरक्षा के बारे में जो बातें कही जा रही हैं, उनका वास्तविकता से कोई लेना-देना है। बता दें कि कांग्रेस ने 'भारत जोड़ो यात्रा' में राहुल की सुरक्षा में सेंध लगने के आरोप लगाए हैं। गत शुक्रवार को राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि उनकी सुरक्षा में लगी पुलिस व्यवस्था पूरी तरह से 'चरमरा' गई और इसे देखते हुए उन्हें अपनी पदयात्रा 'स्थगित' करनी पड़ी। अनंतनाग के खानबल में एक मीडिया से बातचीत में राहुल ने कहा कि वहां पर बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई। ऐसे में यह जरूरी था कि पुलिस इस भीड़ को नियंत्रित करे।

संबंधित खबरें
End Of Feed