Waqf Amendment Bill 2025: अलर्ट पर पार्टियां, BJP के बाद कांग्रेस, टीडीपी, शिवसेना और सपा ने सांसदों को जारी किया व्हिप
Waqf Amendment Bill 2025: विपक्षी पार्टियां शुरू से ही वक्फ संशोधन विधेयक पर असहमति जता रही है। उनका कहना है कि यह विधेयक अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकारों पर प्रभाव डाल सकता है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
Waqf Amendment Bill 2025: वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर पार्टियां अलर्ट दिख रही हैं। व्हिप पर व्हिप जारी किए जा रहे हैं। बीजेपी के बाद कांग्रेस, सपा, टीडीपी, शिवसेना ने भी अपने सांसदों को संसद में उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया है। कांग्रेस पार्टी की ओर से मंगलवार को सभी सांसदों को तीन लाइन व्हिप जारी किया गया। पार्टी ने लोकसभा में 2, 3 और 4 अप्रैल को होने वाली महत्वपूर्ण बैठकों को देखते हुए यह व्हिप जारी किया है। पार्टी ने लोकसभा में चर्चा के लिए उठाए जाने वाले गंभीर और महत्वपूर्ण मुद्दों के मद्देनजर अपने सभी सदस्यों से उपस्थित रहने की अपील की है।
ये भी पढ़ें- क्या है वक्फ संशोधन बिल, क्यों छिड़ा घमासान, क्या है सरकार की रणनीति और क्या-क्या प्रावधान?
व्हिप में क्या-क्या
पार्टी ने यह स्पष्ट किया है कि 2, 3 और 4 अप्रैल को सुबह 11 बजे से लेकर सदन की कार्यवाही समाप्त होने तक पार्टी के सभी सांसद अनिवार्य रूप से लोकसभा में मौजूद रहें। पार्टी ने इसे अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए सभी सांसदों से पार्टी के दृष्टिकोण का समर्थन करने का आग्रह किया है। कांग्रेस द्वारा जारी व्हिप में यह भी कहा गया है कि पार्टी के सभी सांसदों को इन तीन दिनों में बिना किसी असफलता के सदन में उपस्थित रहना चाहिए, ताकि पार्टी के रुख को मजबूती से प्रस्तुत किया जा सके।
भाजपा से भी जारी किया व्हिप
इससे पहले, भाजपा ने भी अपने सभी लोकसभा सांसदों के लिए एक व्हिप जारी किया। इस व्हिप में 2 अप्रैल (बुधवार) को सभी सांसदों को संसद में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। भाजपा के अनुसार, लोकसभा में कुछ महत्वपूर्ण विधायी कार्यों को पारित किया जाना है, जिसके लिए पार्टी के सभी सांसदों की उपस्थिति अनिवार्य है। पार्टी ने अपने सांसदों से अपील की है कि वह सदन में उपस्थित रहकर सरकार के पक्ष का समर्थन करें और विधायी प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न करने में सहयोग दें।
लोकसभा में बुधवार को वक्फ संशोधन विधेयक
आपको बताते चलें, लोकसभा में बुधवार को वक्फ संशोधन विधेयक भी पेश किया जाएगा। इसके लिहाज से अगर हम देखें तो दोनों पार्टी की ओर से जारी व्हिप काफी अहम है। वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर विपक्षी दल शुरू से ही असहमति जता रहे हैं। उनका कहना है कि यह विधेयक अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकारों पर प्रभाव डाल सकता है। वहीं, सरकार का दावा है कि यह संशोधन वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में पारदर्शिता लाने और दुरुपयोग रोकने के लिए जरूरी है।
टीडीपी करेगी सरकार को सपोर्ट
इसी बीच, केंद्र सरकार को वक्फ संशोधन विधेयक पर तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) का समर्थन मिला है। टीडीपी ने घोषणा की है कि वह इस बिल के पक्ष में मतदान करेगी। इससे सरकार को विधेयक पारित कराने में और मजबूती मिलेगी। वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर विपक्षी दलों के बीच असहमति बनी हुई है, लेकिन टीडीपी के समर्थन से सरकार को इसे पारित कराने में महत्वपूर्ण बढ़त मिलेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

प्रथम दृष्टया सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ मामला बनता है- नेशनल हेराल्ड केस में ED की दलील, जानें कोर्ट ने क्या कहा

कौन कर रहा जासूसी? कोलकाता के आसमान में दिखीं 10 ड्रोन जैसी वस्तुएं; हर पहलू की हो रही जांच

Waqf Board Supreme Court Hearing: किसी को भी ‘वक्फ बाई यूजर' के तहत भी सरकारी जमीन पर दावे का अधिकार नहीं- केंद्र

प्रोफेसर महमूदाबाद को SC से मिली अंतरिम जमानत, पर जांच पर रोक लगाने से इनकार

गुजरात में एशियाई शेरों को लेकर आई खुशखबरी, नई गणना में शेरों की संख्या बढ़कर इतनी हुई
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited