लोकसभा में बुधवार को पेश होगा वक्फ संशोधन विधेयक, बिल पर चर्चा के बाद इसे पारित कराएगी सरकार

Waqf Amendment bill : वक्फ संशोधन विधेयक बुधवार को संसद में पेश होगा। बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की मंगलवार को हुई बैठक में इस बिल को सदन में पेश करने का फैसला किया गया। बिल को दोपहर 12 बजे लोकसभा में पेश किया जाएगा। विधेयक पेश किए जाने के बाद इस पर चर्चा होगी।

waqf Bill

मुस्लिम संस्थाएं वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध कर रही हैं।

Waqf Amendment bill : वक्फ संशोधन विधेयक बुधवार को संसद में पेश होगा। बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की मंगलवार को हुई बैठक में इस बिल को सदन में पेश करने का फैसला किया गया। बिल को दोपहर 12 बजे लोकसभा में पेश किया जाएगा। विधेयक पेश किए जाने के बाद इस पर चर्चा होगी। सूत्रों का कहना है कि सरकार का इरादा बिल पर चर्चा कराए जाने के बाद इसे पारित करने पर है। सूत्रों का यह भी कहना है कि संसद में इस विधेयक को पेश करने से पहले भाजपा के वरिष्ठ मंत्री इंडिया ब्लॉक के नेताओं के साथ चर्चा करेंगे। बता दें कि संसद का बजट सत्र का समापन चार अप्रैल को हो रहा है। विधेयक को कानून बनने के लिए इस संसद के दोनों सदनों में पारित होना जरूरी है।

मुस्लिम धार्मिक संपत्तियों का प्रबंधन करता है वक्फ

दरअसल, वक्फ संशोधन विधेयक के जरिए सरकार वक्फ बोर्ड में सुधार लाने के लिए उसमें पारदर्शिता लाना चाहती है। वक्फ बोर्ड मुस्लिम समुदाय के धार्मिक एवं चैरिटेबल संपत्तियों का देखरेख और उनका प्रबंधन करता है। हालांकि, मौलवी एवं वक्फ बोर्ड से जुड़े नेता इस संशोधन विधेयक का विरोध कर रहे हैं। राजनीतिक पार्टियां भी इसके खिलाफ हैं। राजनीतिक दलों का कहना है कि उनके सुझावों को रिपोर्ट में शामिल नहीं किया गया है। मुस्लिम धर्मगुरुओं ने विधेयक को असंवैधानिक एवं मुसलमानों के खिलाफ बताया है।

'चर्चा के लिए समय बढ़ाने को तैयार'

रीजीजू ने कहा कि विपक्ष को यदि लगता है कि बिल पर चर्चा के लिए समय बढ़ाने की जरूरत है तो सरकार इसके लिए तैयार है। लेकिन अगर वह किसी तरह का बहाना बनाकर चर्चा में भाग नहीं लेंगे तो वह कुछ नहीं कर सकते। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह विधेयक पर चर्चा चाहते हैं। विधेयक पर सभी राजनीतिक दलों को अपनी बात रखने का अधिकार है। देश भी उनके विचारों को जानना चाहता है।

लोगों को गुमराह कर रहे कुछ संगठन-रीजीजू

अल्पसंख्यक एवं संसदीय मामलों के मंत्री किरेन रीजीजू ने कुछ राजनीतिक दलों और संगठनों पर समाज में अशांति फैलाने तथा इसके प्रावधानों को लेकर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया। सरकार ने संकेत दिया है कि वह मंगलवार को विभिन्न दलों के नेताओं के साथ विधेयक पेश करने के समय पर चर्चा करेगी। विपक्षी दल इस विधेयक का कड़ा विरोध कर रहे हैं और इसे असंवैधानिक तथा मुस्लिम समुदाय के हितों के विरुद्ध बता रहे हैं। कई प्रमुख मुस्लिम संगठन इस विधेयक के खिलाफ समर्थन जुटा रहे हैं। इस विधेयक की संसद की संयुक्त समिति ने पड़ताल की थी तथा कई संशोधनों के साथ इसे मंजूरी दी थी।

पूरी ताकत से विधेयक का विरोध करेंगे-मानपंजाब के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता भगवंत मान ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार द्वारा पेश किए जाने वाले वक्फ विधेयक का ‘पूरी ताकत से’ विरोध करेगी। मान ने ईद के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद कहा कि मुस्लिम भाई इस विधेयक का पुरजोर विरोध कर रहे हैं और इस घड़ी में ‘आप’ उनके साथ खड़ी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited