पंजाब में 'वारिस पंजाब दे' चीफ अमृतपाल सिंह की मां गिरफ्तार, चेतना मार्च से एक दिन पहले हुई कार्रवाई, जानें पूरा मामला

Amritpal Singh Mother Arrested: अमृतपाल सिंह की मां बलविंदर कौर के साथ अन्य कैदियों के परिजन 22 फरवरी से स्वर्ण मंदिर के पास भूख हड़ताल पर बैठे थे। उनका कहना था कि जब तक सभी कैदियों को पंजाब ट्रांसफर नहीं किया जाता, भूख हड़ताल जारी रहेगी। आज इसके समर्थन में एक चेतना मार्च भी निकाला जाना था।

अमृतपाल सिंह

Amritpal Singh Mother Arrested: खालिस्तान समर्थक और 'वारिस पंजाब दे' के मुखिया अमृतपाल सिंह की मां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी रविवार की शाम हुई। पुलिस ने बताया, अमृतपाल सिंह की मां बलविंदर कौर के अलावा उसके चाचा व अन्य तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। बता दें, यह गिरफ्तारी अमृतपाल सिंह को असम की जेल से पंजाब की जेल में स्थानांतरित करने की मांग को लेकर प्रस्तावित मार्च से एक दिन हुई है।
पुलिस उपायुक्त आलम विजय सिंह ने बताया कि अमृतपाल सिंह की मां बलविंदर कौर को एहतियातन गिरफ्तार किया गया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इसके अलावा अमृतपाल के चाचा सुखचैन सिंह व अन्य तीन लोगों को भी गिरफ्तारी किया गया है। उन्होंने इस मामले में इससे ज्यादा जानकारी देने से इंकार कर दिया।

बठिंडा से तख्त दमदमा साहिब तक निकलना था मार्च

बता दें, असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल सिंह व अन्य कैदियों को पंजाब की जेल में ट्रांसफर करने की मांग काफी दिनों से उठ रही है। इसको लेकर आठ अप्रैल को बठिंडा से तख्त दमदमा साहिब तक चेतना मार्च निकाला जाना था, जिससे एक दिन पहले बलविंद कौर व अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें, बलविंदर कौर के साथ अन्य कैदियों के परिजन 22 फरवरी से स्वर्ण मंदिर के पास भूख हड़ताल पर बैठे थे। उनका कहना था कि जब तक सभी कैदियों को पंजाब ट्रांसफर नहीं किया जाता, भूख हड़ताल जारी रहेगी।
End Of Feed