Weather Update: 5 दिन आंधी तूफान, भारी बारिश, ओलावृष्टि की चेतावनी, जानिए यूपी, दिल्ली समेत देशभर में कैसा रहेगा मौसम
UP, Delhi Weather Update : भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने एक बार फिर अलर्ट जारी करते हुए कहा कि भारत के कई राज्यों में अगले 4 दिन आंधी तूफान, भारी बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है।
मौसम को लेकर बड़ी भविष्यवाणी
UP, Delhi Weather Update : हाल के दिनों में उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि ने जमकर कहर बरपाया है। किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने एक बार फिर अलर्ट जारी करते हुए कहा कि भारत के कई राज्यों में आंधी तूफान, भारी बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने गुरुवार और शुक्रवार को बारिश की भविष्यवाणी की और जनता को तेज हवाओं की चेतावनी दी।
मौसम विभाग के आधिकारिक बयान के मुताबिक 23 मार्च से 25 मार्च तक उत्तर पश्चिम भारत में एक और मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में बारिश, ओलावृष्टि और गरज के साथ बारिश की भविष्यवाणी की गई है। दिल्ली में शुक्रवार को भी आंधी और हल्की बारिश हो सकती है। इस तरह 23 मार्च को पश्चिमी भारत, 24 मार्च को मध्य भारत और 25 से 27 मार्च को पूर्वी भारत में आंधी तूफान, भारी बारिश और ओले गिरेंगे। उत्तर प्रदेश में शुक्रवार से बारिश और ओलावृष्टि की संभावना व्यक्त की गई है।
अगले 3 से सात दिनों में आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान है कि राजधानी में अधिकतम तापमान 30 डिग्री के निशान से नीचे रहेगा। उत्तर भारत में मौसम अचानक करवट ले रहा है, जिससे अचानक ओलावृष्टि, बर्फबारी और रुक-रुक कर बारिश हो रही है। कल हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हुई थी, जिसमें कधराला और गोंडला में 3 सेमी और 1 सेमी हिमपात हुआ था।
स्थानीय मौसम विज्ञान (MeT) कार्यालय ने 24 मार्च को हिमाचल के 6 जिलों में आंधी, बिजली और ओलावृष्टि के लिए ऑरेंज चेतावनी जारी की है, इनमें ऊना, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला और सोलन शामिल हैं और इसके लिए येलो चेतावनी भी जारी की है। 28 मार्च तक बारिश की भी भविष्यवाणी की गई है। बद्रीनाथ, केदारनाथ, औली, गंगोत्री, यमुनोत्री, मुनस्यारी और धारचूला की ऊंची पहाड़ियों में भी बर्फबारी हुई, जबकि निचले इलाकों में बारिश और ओले गिरे। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी यूपी और उत्तरी राजस्थान में 24 मार्च को बारिश होने का अनुमान है। मध्य भारत में फिलहाल एक दो दिन मौसम साफ रहेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिन भारत के दक्षिणी राज्य केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक के कई हिस्सों में आंधी तूफान और बारिश हो सकती है। वहीं असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश में बारिश हो सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
सैफ अली खान पर हमला करने वाला है बांग्लादेशी! पुलिस ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे
सैफ अली खान पर हमला करने वाले से जुड़ा बड़ा खुलासा, जानें कौन है और कहां का रहने वाला है आरोपी; पुलिस ने बताया सबकुछ
छत्तीसगढ़ भर्ती घोटाला: CBI का दावा, CGPSC के पूर्व प्रमुख ने साझा किए थे प्रश्नपत्र; जानिए क्या है पूरा मामला
कौन हैं दीपिका देशवाल..., ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मिला 'विशेष आमंत्रण'
सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार, रेस्टोरेंट में वेटर है आरोपी; कबूल लिया अपना जुर्म
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited