दिल्ली का रोहिणी ब्लास्ट किसी बड़ी साजिश का ट्रायल तो नहीं... FSL, NSG की टीम ने 'सफेद पाउडर' जैसी चीज को किया कलेक्ट

Rohini: दिल्ली के रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में रविवार की सुबह का आगाज भीषण ब्लास्ट के साथ हुआ। धमाके की असल वजह का पता लगाने के लिए एक्सपर्ट्स को बुलाया गया है। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि धमाका किस प्रकार का था और इसका सोर्स क्या है। विशेषज्ञ टीम घटना की विस्तृत जांच कर रही है और जल्द ही स्थिति स्पष्ट होगी।

Delhi

दिल्ली रोहिणी ब्लास्ट, मौके NIA मौजूद

Rohini: राजधानी दिल्ली के रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में रविवार की सुबह का आगाज भीषण ब्लास्ट के साथ हुआ। प्रशांत विहार इलाके में CRPF स्कूल के पास सुबह साढ़े सात बजे के करीब धमाके की आवाज आई और इसके ठीक बाद लोगों ने धुएं का सफेद गुबार उठते देखा। धमाके की आवाज सुनकर लोग घबरा गए और इलाके में बदबू फैल गई, जिससे लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत महसूस होने लगी। राहत की बात है कि इस ब्लास्ट में न कोई घायल हुआ और न ही जान-माल की हानि हुई है। इस बीच, केंद्रीय जांच एजेंसी NIA की टीम रोहिणी स्थित प्रशांत विहार इलाके में पहुंच गई है। बता दें, ये वही स्थान है जहां पर आज सुबह हुआ था। NIA की टीम ब्लास्ट वाले लोकेशन की शुरुआती तफ्तीश करने और सबूतों से जुड़े इनपुट इकठ्ठा करने पहुंची है।

ये भी पढ़ें: रोहिणी में CRPF स्कूल के पास तेज धमाका, आसपास की इमारतों के शीशे टूटे; मौके पर पहुंची NSG

NIA को मिल सकता है तफ्तीश का जिम्मा

केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा इस मामले में तफ्तीश का जिम्मा कुछ दिनों के बाद NIA को सौंपा जा सकता है। फिलहाल स्पेशल सेल और रोहिणी जिला पुलिस के द्वारा इस मामले की तफ्तीश की जा रही है। रिपोर्ट मंगलवार तक मिलने की संभावना है जिसके बाद आगे फैसला लिया जा सकता है। बता दें, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। इस बीच NSG की टीम ने मौके से सैंपल इक्कठा किए है। वहीं धमाके के बाद सफेद पाउडर हर जगह बिखरा हुआ है। सफेद पाउडर के सैंपल को FSL, NSG की टीम ने कलेक्ट किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मोहित ओम author

जनमानस की खबर को पाठकों तक पहुंचाना ही एकमात्र लक्ष्य। एक दशक से ज्यादा पत्रकारिता का अनुभव। अपराध के पीछे की साजिश को बेपर्दा करने वाली हर खबर पर पैन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited