Sawal Public Ka: केजरीवाल के जेल मंत्री थे जैन या AAP के चंदा बाबू ! सत्येंद्र जैन का तिहाड़ वसूली कांड ?

Kejriwal's jail minister Satyendar Jain: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कभी विपक्षी नेताओं और भ्रष्ट सिस्टम पर तंज कस कर कहा करते थे - सब मिले हुए हैं जी, लेकिन आज जो खुलासा हुआ है वो सवाल उठा रहा है कि क्या भ्रष्ट मिलावट में आम आदमी पार्टी सबसे जोरदार तरीके से शामिल है ?

Tihar jail protection money: जेल में बंद अपराधी सुकेश (Sukesh Chandrasekhar) ने आरोप लगाया है कि उन्हें दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) को प्रोटेक्शन मनी ( protection money) के रूप में ₹ 10 करोड़ का भुगतान करने के लिए मजबूर किया गया था, एक आश्चर्यजनक दावा जिसे आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal) ने खारिज कर दिया।

संबंधित खबरें

दिल्ली के LG VK Saxena को लिखे पत्र में, सुकेश चंद्रशेखर ने यह भी दावा किया कि उन्होंने दक्षिण में पार्टी में एक महत्वपूर्ण पद और राज्यसभा सीट के लिए AAP को 50 करोड़ से अधिक का भुगतान किया था।

संबंधित खबरें

जेल में बंद आम आदमी पार्टी के मंत्री सत्येंद्र जैन का जेल वसूली कांड सामने आया है। महाठग उपाधि से कुख्यात सुकेश चंद्रशेखर ने LG विनय सक्सेना को जो चिट्ठी लिखी है - उसका मजमून ये है - कि जेल मंत्री रहते हुए सत्येंद्र जैन ने उससे 50 करोड़ रुपए आम आदमी पार्टी के लिए वसूले। इसके अलावा सुकेश के आरोपों के मुताबिक खुद सत्येंद्र जैन ने जेल में सलामती के नाम पर उससे 10 करोड़ अलग से लिए।

संबंधित खबरें
End Of Feed