Exclusive: पैसे लेकर PM Modi की छवि बिगाड़ने की कोशिश हुई? महुआ मोइत्रा के सवालों को लेकर हीरानंदानी का सनसनीखेज खुलासा
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर आरोप है कि महुआ उद्योगपति दर्शन हीरानंदानी से पैसे लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा ताकि कोई उनकी मंशा पर सवाल न उठा सके। अब इसी को लेकर सुनिए Darshan Hiranandani ने क्या कहा ?
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने पैसे लेकर संसद में अडाणी ग्रुप से जुड़े सवाल पूछे, आरोप लगाया जा रहा है कि ये सवाल पैसे लेकर किए गए हैं और इस सवालों के जरिए पीएम मोदी की छवि को बिगाड़ने की कोशिश की गई है। इन्हीं सवालों को लेकर जब टाइम्स नाऊ नवभारत की एडिटर-इन-चीफ नाविका कुमार ने बिजनेसमैन हीरानंदानी से सवाल किया तो उन्होंने कई सनसनीखेज खुलासे किए। हीरानंदानी ने ही महुआ के खिलाफ हलफनामा दिया है।
नाविका कुमार- मैं बिल्कुल सीधा ये सवाल करती हूं। क्या महुआ मोइत्रा गौतम अडानी को टारगेट कर रही थीं? और क्या ये सीधे-सीधे पीएम की इमेज खराब करने की कोशिश थी, क्योंकि दोनों एक ही राज्य से आते हैं? आप उनके संपर्क में रहे हैं। और आपने उन्हें सवाल भेजे हैं। क्या ये सच है कि 52 से 41 सवाल किसी खास वजह से अडानी को टारगेट करने के लिए थे?
दर्शन हीरानंदानी- नाविका मैं इसपर अपने एफिडेविड में जो कहा गया है उसपर तटस्थ हूं। पर मैं आपको ये कह सकता हूं कि उन्हें ये लगा कि मिस्टर अडानी को टारगेट करके वो पीएम को टारगेट कर सकती हैं। और ये अनुमान लगाया जा सकता है कि क्योंकि दोनों एक ही राज्य के हैं, इसलिए ऐसा किया गया।
नाविका कुमार- क्या आपकी उनसे इस बारे में बातचीत हुई?
दर्शन हीरानंदानी- वो एक पर्सनल फ्रेंड थीं और वो ऐसा ही सोचती थीं।
नाविका कुमार-क्या उन्होंने आपसे कभी ये बातचीत कि राहुल गांधी जैसे कांग्रेस के नेता भी अडानी ग्रुप को टारगेट करने के लिए उनके साथ काम कर रहे थे? क्या उन्होंने कभी आपको ये बताया?
दर्शन हीरानंदानी- ये मैंने अपने एफिडेविड में बताया है। इसके आगे मैं कुछ नहीं कहना चाहता।
नाविका कुमार- तो जो एफिडेविड में लिखा है आप उसपर कायम हैं, कि महुआ मोइत्रा ने इन नामों की बात की थी?
दर्शन हीरानंदानी- नाविका ये मेरा एफिडेविड है, और मैं इसपर कायम हूं।
नाविका कुमार- ये आपका खुद का कहना है। महुआ मोइत्रा की अक्सर विदेशी पत्रकारों, फाइनेंशियल टाइम्स, न्यूयॉर्क टाइम्स, बीबीसी और कई भारतीय पब्लिकेशन्स के साथ बातचीत होती थी। उन्हें कई ऐसे कई अनवैरिफाइड डिटेल्स ऐसे सोर्सेस से मिलते थे जो खुद को अडानी ग्रुप के पूर्व इम्प्लॉई बताते थे। क्या उन्होंने आपसे ये डिटेल्स साझा कीं?
दर्शन हीरानंदानी- हां, 100%
नाविका कुमार- वो विपक्षी राज्यों में आपको बिजनेस को मदद दे सकती थीं। क्या उन्होंने आपकी ऐसी कोई मदद की?
दर्शन हीरानंदानी- वो दूसरों से मेरे बारे में अच्छी बातें करती थीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Mahakumbh Special Trains: मौनी अमावस्या की मांग को पूरा करने के लिए प्रयागराज स्टेशन से रेलवे चलाएगी '190 स्पेशल ट्रेन'
Uttarakhand: UCC, शीतकालीन यात्रा व प्लास्टिक मुक्त अभियान पर पीएम मोदी ने दी 'धामी सरकार' को बड़ी शाबाशी
पीएम मोदी ने 38वें राष्ट्रीय खेलों का किया उद्घाटन, '2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है भारत'
श्रीहरिकोटा में ऐतिहासिक 100वें प्रक्षेपण से पहले ISRO चीफ ने अपनी टीम के साथ तिरुमाला मंदिर में की पूजा-अर्चना
वॉट्सऐप के माध्यम से आरोपियों को नोटिस नहीं दे सकती पुलिस, सुप्रीम कोर्ट ने दिया निर्देश
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited