होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

'चर्च में आइए ईशु तुम्हें बच्चा देगा, तबियत ठीक कर देगा...' देखिए हिंदुओं के खिलाफ धर्मांतरण की साजिश पर बड़ा खुलासा

धर्मांतरण का ये पूरा प्लान तब एक्टिव है । जब देश की सबसे बड़ी अदालत यानि सुप्रीम कोर्ट भी जबरन धर्म परिवर्तन को लेकर सख्त टिप्पणी कर चुकी है और ये मामला सिर्फ एक शहर या एक राज्य का नहीं है । बहुत जगह ऐसे लोग बैठे हैं जो पैसों का लालच या दूसरे प्रलोभन के जरिए धर्म बदलवा रहे हैं ।

New Delhi: राम (Lord Ram) की पूजा करने वालों को हिंदुस्तान (India) में कौन डरा रहा है ? कौन हैं वो लोग, जो धर्म बदलवाने (Religious Conversion) की बोली लगा रहे हैं ? आज हम एक ऐसा खुलासा कर रहे हैं जो यकीन मानिए। हिदुओं (Hindus) के खिलाफ रची जा रही साजिश का पर्दाफाश कर देगा। हम ये बात किसी के दावे पर नहीं कह रहे, बल्कि ग्राउंड जीरो पर इसके सबूत भी मिले हैं। लक्ष्मी, मीनाक्षी, मधु...और भी ना जाने ऐसे कितने लोग हैं...जो धर्मांतरण करने वालों के रडार पर हैं। तो हमारी ये Exclusive Investigation देखिए और समझिए कि आखिर कितने बड़े पैमाने पर गैंग जगह-जगह एक्टिव है।

यूपी में चल रहा है रैकेट?

यूपी के फतेहपुर के बहुआ गांव में धर्मांतरण की साजिश रचने वालों के ऐसे हथकंडे सामने आए हैं जिसमें ना जाने कितने गरीबों को फंसाया गया और फिर बहला फुसलाकर उन्हें हिंदू से ईसाई बना दिया। एक पीड़ित बताता है,' हम नहीं जाएंगे हमारे घर के देवी देवता परेशान करते हैं हमको हम नहीं जाएंगे और ना हम इस तरह अपना सकते हैं ये धर्म....हम हिंदू धर्म से हैं मतलब गुप्ता जाति से हैं। वो कह रहे थे कि आपके लड़के बच्चे नहीं हैं, हमारे चर्च में आइए ईशु तुमको बच्चा देंगे। बोलते थे कि जो कोई बीमार होता है तो ठीक हो जाता है यहां आने से मतलब प्रार्थना भी करते थे पानी भी देते थे पढ़कर ठीक हो जाएगा।'

हिंदुओं को ईसाई बनाने का काम

End Of Feed