'चमत्कार' पर सवाल और बागेश्वर सरकार पर बवाल! सामने आई धीरेंद्र शास्त्री की सबसे EXCLUSIVE तस्वीर

पंडित धीरेंद्र शास्त्री की सबसे EXCLUSIVE तस्वीर सामने आई है। 'टाइम्स नाउ नवभारत' के पास बाबा के बचपन की वो तस्वीर हैं जो तस्वीर कोई नहीं दिखा पाया, वो हम आपको दिखा रहे हैं।

बाबा धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) इन दिनों चर्चा में है।वहीं बाबा के चमत्कार पर संग्राम मचा हुआ है। बाबा पर अंधविश्वास को फैलाने और बढ़ावा देने का आरोप है। इन सबके बीच हम आपको दिखा रहे हैं बाबा धीरेंद्र शास्त्री के बचपन की तस्वीरें वो भी सिर्फ Times Now 'नवभारत' पर। तस्वीर के अलावा बागेश्वर धाम के बचपन का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वो किसी कथित गुफा के पास नजर आ रहे हैं इसके अलावा धीरेंद्र शास्त्री की जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें वह कथा सुनाते हुए और केदारनाथ धाम में नजर आ रहे हैं।

संबंधित खबरें

बागेश्वर धाम के समर्थन में संततो अब हम आपको जो यहां तस्वीर दिखा रहे हैं उसमें एक बाबा के बचपन की तस्वीर और एक हाल की तस्वीर। कैसे ये बच्चा अब बागेश्वर धाम सरकार बन चुका है। बाबा बागेश्वर के समर्थन में कैसे शहर-शहर प्रदर्शन हो रहा है। तस्वीरों के जरिए समझिए छतरपुर से लेकर रायपुर तक...हर तरफ लोग बाबा के सपोर्ट में उतर आए हैं। बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय और कपिल मिश्रा समेत कई बीजेपी नेता भी बाबा बागेश्वर के समर्थन में आवाज बुलंद कर रहे हैं। बाबा बागेश्वर धाम के समर्थन में कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर भी आ गए हैं। उनका कहना है कि जब कोई पादरी और मौलवी अपने शिविर में लोगों को धर्मांतरण के लिए उत्साहित करते हैं तो उनसे कोई सवाल नहीं पूछा जाता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed