Water Conservation:'जल संचय, जन भागीदारी' अभियान कार्यक्रम का आग़ाज़, जल बचाने और संग्रहण का लिया संकल्प

Water Conservation: गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, डॉ. मोहन यादव, भजन लाल शर्मा और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अपने राज्यों में जल संग्रहण बढ़ाने पर विचार विमर्श किया।

राज्यों में जल संग्रहण बढ़ाने पर विचार विमर्श

Water Conservation: गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान के मुख्यमंत्रियों, बिहार के उपमुख्यमंत्री की उपस्थिति में जल संचयन के लिए 'कर्मभूमि से जन्मभूमि' कार्यक्रम सूरत में आयोजित हुआ। जनभागीदारी से जल संचयन के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी अभियान 'कैच द रैन' के तहत देशव्यापी जन आंदोलन शुरू करने का बिगुल सूरत से फूंका गया। सूरत में 'कर्मभूमि थी जन्मभूमि' पहल के तहत गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, डॉ. मोहन यादव, भजन लाल शर्मा और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अपने राज्यों में जल संग्रहण बढ़ाने पर विचार विमर्श किया।
सूरत को कर्मभूमि बनाते हुए वर्षो से सूरत आकर बसे राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार के व्यवसायी, उद्यमी तथा समाज के अग्रणी अपने गृहनगर में जल संरक्षण गतिविधियों में शामिल होकर बोर रिचार्ज, वर्षा जल संचयन को प्रोत्साहन दे और इसके लिए हमवतन लोगों को प्रेरित करे, ऐसे उम्दा उद्देश्य के साथ सूरत के अठवालाइन्स स्थित इनडोर स्टेडियम में आयोजित 'कर्मभूमि से जन्मभूमि' कार्यक्रम में सभी ने सामूहिक रूप से मातृभूमि का ऋण चुकाने के लिए जल बचाने और इसके संग्रहण का संकल्प लिया।
End Of Feed