Assam Coal Mine: असम की कोयला खदान में भरा पानी, 15-20 मजदूर फंसे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी-Video

Koilamati coal mine Assam: असम के कोइलामाटी कोयला खदान में 6 जनवरी सोमवार की सुबह खदान में करीब 100 फीट पानी जमा हो गया है जिससे 15 से 20 मजदूर फंस गए हैं उन्हें सुरक्षित निकालने के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है।

Koilamati coal mine Assam: असम में उमरंगसो के टिंकिलो इलाके में असम क्वारी के पास कोइलामाटी कोयला खदान में 6 जनवरी सोमवार की सुबह एक दुर्घटना हुई, जिसमें 15 से 20 मजदूर फंस गए। करीब 330 फीट गहरी खदान में बड़े पैमाने पर बचाव अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि खदान में करीब 100 फीट पानी जमा हो गया है।

फंसे हुए मजदूरों तक पहुंचने के लिए बचाव दल ने उच्च क्षमता वाली मशीनों का इस्तेमाल कर पानी निकालना शुरू कर दिया है।पीड़ितों में असम और मेघालय दोनों के मजदूर शामिल हैं।

End Of Feed