Gujarat Flood: गुजरात में बारिश ने मचाई तबाही, खतरे के निशान से ऊपर नर्मदा, मुंबई-अहमदाबाद रूट पर रेल यातायात प्रभावित

Gujarat Flood: मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर ट्रेन की आवाजाही रविवार रात से रोक दी गई है। क्योंकि गुजरात के भरूच और अंकलेश्वर स्टेशन के बीच नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।

गुजरात में बाढ़

Gujarat Flood: गुजरात में भारी बारिश के कारण इस समय कई शहरों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। बाढ़ के कारण मुंबई-अहमदाबाद रूट पर रेल सेवा भी प्रभावित हुई है।

रोकी गईं ट्रेनें

मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर ट्रेन की आवाजाही रविवार रात से रोक दी गई है। क्योंकि गुजरात के भरूच और अंकलेश्वर स्टेशन के बीच नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) सुमित ठाकुर ने पीटीआई को बताया कि रविवार रात करीब 11 बजकर 50 मिनट पर पुल संख्या 502 पर नर्मदा नदी का पानी खतरे के निशान से ऊपर बहने के बाद मुंबई-अहमदाबाद मार्ग के वडोदरा खंड में भरूच और अंकलेश्वर स्टेशन के बीच ट्रेन यातायात रोक दिया गया। उन्होंने कहा कि नदी का जलस्तर अब भी खतरे के निशान से ऊपर है, हालांकि इसमें कमी आना शुरू हो गया है। पश्चिम रेलवे की एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि बाढ़ के कारण मुंबई-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस और शताब्दी एक्सप्रेस सहित कम से कम डेढ़ दर्जन ट्रेन रद्द कर दी गई हैं।

End Of Feed