Vande Bharat Express: क्या 'बारिश' की मार नहीं झेल पाई वंदे भारत एक्सप्रेस? कांग्रेस ने वीडियो शेयर कर घेरा-Video
Vande Bharat Express Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो को लोग 'वंदे भारत एक्सप्रेस' का बताकर दावा कर रहे हैं कि ट्रेन बारिश भी नहीं झेल पाई, गौर हो कि इस वीडियो में बोगी के अंदर बारिश का पानी गिरता हुआ दिख रहा है।
Vande Bharat Express को लेकर सोशल मीडिया पर एक दावा किया जा रहा है
देश की सबसे प्रीमियम ट्रेन मानी जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) को लेकर सोशल मीडिया (Social Media) पर एक दावा किया जा रहा है कि इसे कोच बारिश (Rain Water) की मार भी नहीं झेल पाए और बारिश का पानी कोच के अंदर गिर रहा है, केरल कांग्रेस (Congress Kerala) के ट्विटर अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो में दावा किया गया है कि वंदे भारत एक्सप्रेस में बारिश के दौरान ट्रेन की छत से अंदर पानी गिरता दिख रहा है।
Congress Kerala के ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किए गए इस वीडियो को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express) का बताया जा रहा है, यह वीडियो करीब 8 सेकेंड का है।
वीडियो क्लिप में ट्रेन की एक बोगी के अंदर पानी गिरता हुआ दिख रहा है हालांकि, यह वीडियो कब का है और सही है भी कि नहीं इसकी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है मगर केरल कांग्रेस (Congress Kerala) ने अपने ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया है।
26 जून को 5 नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत होने जा रही है
कांग्रेस इस वीडियो के जरिए सरकार को घेरने की कोशिश करती दिख रही है गौर हो कि मोदी सरकार वंदे भारत ट्रेनों की संख्या को लगातार बढ़ा रही है और आने वाली 26 जून को 5 नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत होने जा रही है, 26 जून को जिन पांच मार्ग पर वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाएगा, उनमें मुंबई-गोवा, बेंगलुरु-हुबली, पटना-रांची, भोपाल-इंदौर और भोपाल-जबलपुर शामिल है।
मगर ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने पर पूरा जोर दे रहा है जिसके तहत गोवा समेत कई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के उद्घाटन को रोका गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited