Mathura Water Tank: मथुरा में बनने के 3 साल बाद ही गिरी पानी की टंकी, चपेट में आए कई घर, 12 घायल

Mathura Water Tank: उत्तर प्रदेश के मथुरा में बनने के तीन साल के भीतर ही एक पानी की टंकी गिर गई है। जिसमें कई लोग दब गए हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है।

मथुरा में गिरी पानी की टंकी

मुख्य बातें
  • मथुरा के कृष्णा विहार में गिरी पानी की टंकी
  • पानी की टंकी गिरने के कारण कई घर क्षतिग्रस्त
  • घायलों को करवाया गया है अस्पताल में भर्ती

Mathura Water Tank: मथुरा में पानी की टंकी गिरने से कई घर उसकी चपेट में हो गए। जिसके कारण कई घरों की क्षति पहुंची है। पानी की टंकी गिरने से मथुरा में 12 लोग घायल हो गए हैं। मलबे में अभी और लोगों के दबे होने की आशंका है।

मथुरा में कहां गिरी पानी की टंकी

मथुरा नगर में रविवार शाम एक आवासीय कॉलोनी की टंकी अचानक ढह गयी, जिससे कई मकान उसके मलबे की चपेट में आ गये और घटना में कम से कम 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि घटना शाम करीब छह बजे बीएसए डिग्री कॉलेज के पीछे उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद द्वारा विकसित कॉलोनी कृष्णा विहार की है जब सामान्य बूंदाबांदी के बीच पानी की टंकी अचानक ढह गयी। उसने बताया कि टंकी के मलबे की चपेट में आसपास के कई मकान भी आ गए, जिससे उनमें रहने वाले और वहां गली में खेल रहे कुछ बच्चे भी टंकी और मकानों के मलबे में दब गए।

End Of Feed