गुजरात में बरसात ने मचाया कहर, मध्यप्रदेश, राजस्थान, और महाराष्ट्र में भी भारी बारिश का अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि उत्तर-पश्चिमी मध्यप्रदेश और उससे सटे पूर्वी राजस्थान पर बना दबाव का क्षेत्र अधिक दबाव वाले क्षेत्र में बदल गया है जिसके कारण अगले दो-तीन दिन में दोनों राज्यों के अलावा गुजरात, गोवा और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है।

गुजरात में भारी बारिश

Heavy Rain in Gujarat: गुजरात में भारी बारिश का दौर जारी है और यहां कई शहरों में जमकर बारिश हुई है जिसके बाद जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई शहरों में जलभराव से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, मोरबी में एक ट्रॉली के पलट जाने के बाद 17 लोग फंस गए जिनके लिए बचाव कार्य जारी है। अहमदाबाद सहित कई शहरों में भारी बारिश हुई है जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग ने और अधिक बारिश का अलर्ट जारी किया है।

कई शहरोँ में जलभराव से हाहाकार

लगातार बारिश के कारण नडियाद शहर के कई हिस्सों में जलजमाव की स्थिति है। लोगों को बाहर निकलने के लिए भी भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। वहीं, मोरबी के धवाना गांव के पास एक ट्रैक्टर से जुड़ी ट्रॉली पलट जाने के बाद फंसे 17 लोगों के लिए खोज और बचाव अभियान चलाया गया। उधर, अहमदाबाद में भारी बारिश के बाद शहर के कई हिस्सों में जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई है।

नदी में बह गई ट्रैक्टर ट्रॉली, 10 लोगों को बचाया गया

गुजरात के मोरबी जिले में भारी बारिश के बीच पानी में डूबे पुल को पार करते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली समेत बह गए सात लोगों की तलाश में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) का अभियान जारी है। धावना गांव के पास घटी इस घटना में ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार 17 लोगों में से 10 को देर रात में चलाए गए अभियान में बचा लिया गया और बाकी सात की तलाश जारी है। मोरबी के दमकल अधिकारी देवेंद्रसिंह जडेजा ने कहा, मोरबी जिले के हलवाड तालुका के धावना गांव के पास रविवार रात करीब नौ बजे एक नदी पर बने पुल को पार करते समय एक ट्रैक्टर ट्रॉली बह गई जिसमें 17 लोग सवार थे। 10 लोगों को बचा लिया गया वहीं सात अन्य लापता हैं।
End Of Feed