Wayanad Landslides Video: वायनाड लैंडस्लाइड में 250 से ज्यादा मौतें, मलबे में दबे हो सकते हैं कई लोग, युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन

Wayanad Landslides Death Toll and Latest Update:केरल के वायनाड लैंडस्लाइड में 250 से ज्यादा मौतें होने की बात कही जा रही है, बताया जा रहा है कि मलबे में दबे हो सकते हैं कई लोग, युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

वायनाड लैंडस्लाइड में 250 से ज्यादा मौतें

मुख्य बातें
  1. केरल के वायनाड लैंडस्लाइड में 250 से ज्यादा मौतें होने की बात कही जा रही है
  2. सैकड़ों लोग इस प्राकृतिक आपदा में घायल करीब 200 से ज्यादा लापता हैं
  3. खोज कार्य में सेना के डॉग स्क्वाड को भी तैनात किया गया है

Wayanad Landslide News update: वायनाड में हुए लैंडस्लाइड में मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक करीब 250 शव बरामद किए जा चुके हैं वहीं सैकड़ों लोग इस प्राकृतिक आपदा में घायल हैं और करीब 200 से ज्यादा लापता बताए जा रहे हैं, वायनाड में युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन में जवान जुटे हैं, वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी गुरुवार को वायनाड का दौरा करेंगे और भूस्खलन से प्रभावित परिवारों से मिलेंगे।

बताया जा रहा है कि सोमवार को हुए भूस्खलन के बाद यहां के चार गांव पूरी तरह साफ हो गए इस प्राकृतिक आपदा के कारण अभी तक करीब 250 लोगों की मौत की बात कही जा रही है, जिला प्रशासन के अनुसार मृतकों में से 100 की शिनाख्त हो गई है। वहीं अभी भी कई लोगों के अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका है जिन्हें निकालने का काम किया जा रहा है।

तीसरे दिन भी बचाव अभियान जारी

तीसरे दिन भी बचाव अभियान जारी है और सेना, नौसेना तथा तट रक्षकों के दल अट्टामाला, मुंडक्कई और चूरलमाला में सघन तलाश अभियान चला रहे हैं। प्रत्येक टीम के साथ एक श्वान दल भी तैनात किया जाएगा।

End Of Feed