वायनाड में युद्धस्तर पर चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन, खोजी कुत्ते भी कर रहे मदद; राज्य को मुहैया कराई गई रकम

Wayanad Landslide: केरल के वायनाड में अत्यधिक बारिश और भूस्खलन के कारण भारी तबाही हुई है। अबतक 144 लोगों की मौत हो चुकी हैं और मृतकों की संख्या में इजाफा भी हो सकता है, क्योंकि 191 लोग अभी भी लापता हैं। बता दें कि 1,200 कर्मी राहत और बचाव अभियान में 24 घंटे कार्य कर रहे हैं।

वायनाड भूस्खलन

मुख्य बातें
  • वायनाड में अबतक 144 लोगों की हुई मौत।
  • 1,200 कर्मी राहत और बचाव अभियान में जुटे।
  • खोजी अभियान में डॉग स्काव्ड की भी ली जा रही मदद।
Wayanad Landslide: केरल के वायनाड में अत्यधिक बारिश और भूस्खलन के कारण भारी तबाही हुई है। कई स्थानों पर बाकी जगहों से संपर्क टूट गया है। ऐसे में तीन वेली पुलों के निर्माण के लिए आर्मी की मद्रास इंजीनियरिंग ग्रुप के कालम तैनात किए गए हैं।

राहत एवं बचाव अभियान जारी

इसके अलावा एनडीआरएफ की चार टीम, आर्मी के चार कालम, नेवी की एक टीम, तटरक्षक बलों की तीन यूनिट, अग्निशमन सेवाओं, राज्य पुलिस स्थानीय इमरजेंसी रिस्पांस टीम समेत लगभग 1,200 कर्मी राहत और बचाव अभियान में 24 घंटे कार्य कर रहे हैं। राज्य सरकार को 145 करोड़ की राशि भी प्रदान कराई गई है। यह जानकारी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बुधवार को राज्यसभा के समक्ष रखी।

डॉग स्क्वाड भी खोजी अभियान में जुटे

उन्होंने सदन में बताया कि बचाव और खोज कार्य में सेना के डॉग स्क्वाड को भी तैनात किया गया है। इसके अलावा आर्मी की डीसी सेंट्रल कन्नूर की दो टुकड़ियां भी तैनात की गई हैं। त्रिवेंद्रम की 91 इन्फेंट्री ब्रिगेड की दो टुकड़ियों को रवाना कर दिया गया है। भारतीय आर्मी के दो हेलीकॉप्टर और नेवी का एक हेलीकॉप्टर बचाव कार्य में विशेष रूप से लगे हैं। सेना की मेडिकल टीम भी घटनास्थल पर मौजूद है और घायलों को चिकित्सा प्रदान कर रही है।
End Of Feed