Wayanad Landslide: तबाही के बीच मानों 'चमत्कार', मलबों से जिंदा रेस्क्यू किए गए मासूम बच्चे-Video

wayanad landslide children rescued video: केरल के वायनाड में तबाही के बीच चमत्कार की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, वहां पर मलबों से कुछ बच्चे जिंदा रेस्क्यू किए गए हैं, फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के इस काम की जमकर सराहना हो रही है।

मुख्य बातें
  • केरल वन विभाग ने जंगल और मलबों में फंसे बच्चों और परिवारों को सफलतापूर्वक निकाला
  • भूस्खलन और खराब मौसम की स्थिति के बावजूद एक साहसिक बचाव अभियान के तहत ऐसा किया
  • इसमें बच्चे भी शामिल थे जो वायनाड के अट्टामाला के निकट भोजन और पानी के बिना फंसे हुए थे

Wayanad Landslide Children Rescued Alive: केरल के वायनाड में भारी बारिश के बाद भूस्खसलन आने से चारों ओर तबाही की मंजर है, वहीं इस बीच कुछ तस्वीरें ऐसी सामने आईं हैं जो किसी चमत्कार से कम नहीं हैं, केरल वन विभाग के अधिकारियों ने एक साहसिक बचाव अभियान के तहत भूस्खलन और खराब मौसम की स्थिति के बावजूद जंगल और मलबों के में फंसे बच्चों और परिवारों को सफलतापूर्वक निकाला।

कलपेट्टा रेंज अधिकारी आशिक के नेतृत्व में एक टीम ने वीरतापूर्वक एक परिवार को बचाया। जिसमें बच्चे भी शामिल थे, जो वायनाड के अट्टामाला के निकट भोजन और पानी के बिना फंसे हुए थे।

End Of Feed