कांग्रेस पर बिफरे देवेगौड़ा, 'एक तरफ पीएम मोदी श्रीराम का नाम जप रहे, दूसरी ओर सिद्धारमैया...'
Deve Gowda Praises Modi: देवेगौड़ा ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कर्नाटक सरकार द्वारा हिंदू कार्यकर्ताओं के खिलाफ की जा रही कार्रवाई पर एक सवाल का जवाब देते हुए यह बात कही।
एच डी देवेगौड़ा
Deve Gowda Praises Modi: पूर्व प्रधानमंत्री और जद (एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एच.डी. देवेगौड़ा ने शुक्रवार को कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उनकी पार्टी कर्नाटक में कांग्रेस युग का अंत देखने के लिए प्रतिबद्ध है। देवेगौड़ा ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कर्नाटक सरकार द्वारा हिंदू कार्यकर्ताओं के खिलाफ की जा रही कार्रवाई पर एक सवाल का जवाब देते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि वे एनडीए को हराने और राज्य में संसदीय चुनाव में 20 सीटें जीतने के सपने के साथ यह सब कर रहे हैं।
नरेंद्र मोदी श्री राम का नाम जप रहे....
देवेगौड़ा ने कहा, एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्री राम का नाम जप रहे हैं। वह व्रत रख रहे हैं और सरयू नदी में स्नान कर रहे हैं., यहां सीएम सिद्धारमैया, जिन्हें कांग्रेस अपना राम मानती है, के नाम पर लोकसभा की 20 सीटें जीतना चाहती है. यह एक सपना ही रहेगा। उन्होंने कहा कि यह राज्य में संभव नहीं है। इस बार पीएम मोदी के नेतृत्व में हम उम्मीद से ज्यादा सीटें जीतेंगे, लोग जनादेश देने जा रहे हैं।
कहा, सीट बंटवारे का कोई सवाल ही नहीं
सीट बंटवारे का कोई सवाल ही नहीं है। हम कांग्रेस को हराना चाहते हैं। इस संबंध में कोई बहस नहीं होनी चाहिए। सीट बंटवारे पर बाद में विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा, मैंने धर्मनिरपेक्ष आदर्शों से कोई समझौता किए बिना देश पर शासन किया है। आपने (कांग्रेस) और इंडिया ब्लॉक ने देवेगौड़ा को अपमानित किया है। मैं आज आपको बता रहा हूं, हम यह देखने के लिए दृढ़ हैं कि कर्नाटक में कांग्रेस को हराना होगा और सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डी.के. शिवकुमार के नेतृत्व में कांग्रेस का युग देखना होगा। (आईएएनएस)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited