हम हिन्दू हैं लेकिन अल्पसंख्यकों का क्या गुनाह है? महागठबंधन की रैली में लालू यादव ने भरी हुंकार
पूर्णिया में महागठबंधन (Mahagathbandhan) की एक मेगा रैली हुई। जिसे संबोधित करते हुए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने कहा कि 2024 में बीजेपी का सफाया होगा। हमें देश को बचाना है।
लालू प्रसाद यादव का भाषण
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने शनिवार को पूर्णिया में महागठबंधन (Mahagathbandhan) की एक मेगा रैली को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जब तक हम एक हैं तब तक हमें (महागठबंधन) कोई नहीं तोड़ सकता। हमें देश को बचाना है। हमें अल्पसंख्यकों के अधिकारों को बचाना है। इस बार बीजेपी सरकार हारेगी। बिहार में महागठबंधन की जीत होगी। 2024 में हमारी पार्टी जोरदार जीत दिखाएगी।संबंधित खबरें
लालू यादव पिछले साल दिसंबर में सिंगापुर में एक सफल गुर्दा प्रत्यारोपण (kidney transplant) सर्जरी के बाद भारत लौटे। उन्होंने कहा कि वह उन लोगों को सफल नहीं होने देंगे जो अल्पसंख्यकों को हाशिए पर रखने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक हम एक रहेंगे तब तक हमें कोई नहीं तोड़ सकता। हमें देश को बचाना है। हमें संविधान को बचाना है, बिहार को आगे बढ़ाना है, भारत को आगे बढ़ाना है। हमें अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा करनी है।संबंधित खबरें
उन्होंने कहा कि हम हिंदू, हिंदू, हिंदू कहते रहते हैं। हम हिन्दू हैं। लेकिन अल्पसंख्यकों का क्या गुनाह है कि आप उन्हें हाशिए पर डालने की कोशिश कर रहे हैं। मैं उन्हें किसी भी हाल में सफल नहीं होने दूंगा। लालू ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के जाने का समय आ गया है। आरजेडी सुप्रीमो ने सीमांचल को सबसे धर्मनिरपेक्ष क्षेत्र बताते हुए लोगों से एकजुट रहने और गुमराह करने की कोशिश करने वालों की पहचान करने का आह्वान किया।संबंधित खबरें
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे और सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के पूर्णिया में एक ज्वाइंट रैली के जरिए बिहार का राजनीतिक तापमान बढ़ रहा है। इससे पहले आज तेजस्वी यादव ने अमित शाह पर कटाक्ष किया और कहा कि वह 2024 के आम चुनाव के दौरान बिहार में सीटें खोने के डर से बार-बार राज्य का दौरा कर रहे हैं। आज हम जनसभा कर रहे हैं और लाखों लोग आने वाले हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ हमारे महागठबंधन ने बीजेपी को चिंतित कर दिया। उन्हें डर है कि वे अपनी सीटें खो देंगे, इसलिए गृह मंत्री अमित शाह बार-बार बिहार का दौरा कर रहे हैं।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
रामानुज सिंह author
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited