140 करोड़ देशवासी गर्व अनुभव कर रहे हैं- इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने के बाद पीएम मोदी का बधाई संदेश

भारत ने रोमांचक उतार-चढ़ाव से भरे फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को शनिवार को सात रन से पराजित कर 17 साल के लम्बे अंतराल के बाद दूसरी बार टी 20 विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया।

भारत के वर्ल्ड कप जीत के पास देश में जश्न का माहौल

मुख्य बातें
  • भारत 17 साल बाद दूसरी बार बना टी 20 का विश्व चैंपियन
  • हार्दिक पांड्या ने 20 रन पर तीन विकेट लिए
  • जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने दो-दो विकेट लिए

भारतीय क्रिकेट टीम ने सालों का सूखा खत्म करते हुए टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत लिया है। भारतीय टीम की इस जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है। पटाखे फोड़े जा रहे हैं, नारे लग रहे हैं। इसी बीच अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई देते हुए कहा कि देश के 140 करोड़ देशवासी आज गर्व का अनुभव कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने दी टीम इंडिया को बधाई

पीएम मोदी ने भारतीय टीम की जीत के बाद अपने बधाई संदेश में कहा- "टीम इंडिया को इस भव्य विजय के लिए सभी देशवासियों की तरफ से बहुत-बहुत बधाई। आज 140 करोड़ देशवासी आपके इस शानदार प्रदर्शन के लिए गर्व का अनुभव कर रहे हैं। खेल के मैदान में आपने वर्ल्ड कप जीता, लेकिन हिन्दुस्तान के हर गली मोहल्ले में आपने कोटि-कोटि देशवासियों का दिल जीत लिया और ये टूर्नामेंट एक विशेष कारण से भी याद रखा जाएगा, इतने सारे देश, इतनी सारी टीमें और एक भी मैच हारना नहीं, ये छोटी उपलब्धि नहीं है, आपने क्रिकेट जगत के हर महारथी को उनके हर बॉल को खेला, आपने शानदार विजय प्राप्त की। मैं आपको बहुत-बहुत बधाई देता हूं।"

End Of Feed