Sengol को लेकर बोले पीएम मोदी-'सेंगोल' सत्ता हस्तांतरण का प्रतीक लेकिन नहीं दिया गया उचित सम्मान

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि सेंगोल को वाकिंग स्टिक के रूप में आनंद भवन में प्रदर्शनी के लिए रख दिया गया था। आपका ये सेवक और हमारी सरकार अब उस सेंगोल को आनंद भवन से निकाल कर लाई है।

PM Modi on Sengol

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने कांग्रेस (Congress) पर जबदस्त निशाना साधते हुए शनिवार को कहा कि 1947 में अंग्रेजों से सत्ता के हस्तांतरण के प्रतीक 'सेंगोल' (Sengol) को आजादी के बाद उचित सम्मान मिलना चाहिए था, लेकिन इसे प्रयागराज के आनंद भवन में 'छड़ी' के रूप में प्रदर्शित किया गया।मोदी ने रविवार को नये संसद भवन के उद्घाटन की पूर्व संध्या पर यहां अपने आवास पर तमिलनाडु के अधीनम (पुजारियों) से 'सेंगोल' प्राप्त करने के बाद यह टिप्पणी की।

New Parliament: पीएम मोदी को अधीनम महंत ने सौंपा सेंगोल, कल होगा नए संसद भवन में स्थापित

प्रधानमंत्री ने कहा कि 'आपका सेवक' और सरकार 'सेंगोल' को प्रयागराज के आनंद भवन से निकालकर ले आई है। आनंद भवन नेहरू परिवार का निवास स्थान था, जिसे एक संग्रहालय में बदल दिया गया है।

मोदी ने कहा कि 'सेंगोल' की अहमियत न सिर्फ इसलिए है, क्योंकि यह 1947 में सत्ता हस्तांतरण का पवित्र प्रतीक था, बल्कि यह इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह पूर्व-औपनिवेशिक भारत की गौरवशाली परंपराओं को स्वतंत्र भारत के भविष्य से जोड़ता है।

मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर राष्ट्रीय सम्मेलन में मंत्रियों ने प्रधानमंत्री की सराहना की

नरेन्द्र मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किये गये एक राष्ट्रीय सम्मेलन में शनिवार को केंद्रीय मंत्रियों ने लोगों की सोच और आम आदमी के जीवन में बदलाव लाने के लिए प्रधानमंत्री के 'निर्णायक नेतृत्व' की सराहना की।केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 2047 तक राष्ट्र को नयी ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए लोगों से मोदी के नेतृत्व में अपना विश्वास बनाये रखने का भी आग्रह किया।

New Parliament Building: नए संसद भवन उद्घाटन पर PM Modi के विरोधी जान लें ये History और Facts, देखें ये वीडियो

उन्होंने भ्रष्टाचार से लड़ने के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार की प्रतिबद्धता को भी रेखांकित किया।सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी लोगों की सोच में बदलाव लाये हैं और अपने सेवाभाव से देश के लोगों का भरोसा हासिल किया है। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में भ्रष्टाचार बड़े पैमाने पर था, जबकि 2014 से भ्रष्टाचार का नाम भी नहीं है।सीतारमण ने कहा कि सरकार ने पिछले नौ वर्षों में विभिन्न क्षेत्रों में कई उपलब्धियां हासिल की हैं और प्रत्येक श्रेणी में इसने हर गुजरते साल के साथ अपने प्रदर्शन में सुधार किया है।

वित्त मंत्री ने कहा कि आंकड़ों से परे 'कुछ ऐसा है, जो मुझे आपको बताना है। आज सोच बदल गई है। शासन करने वालों ने अपनी सोच बदल दी है। जिन लोगों ने ऐसी सरकार को वोट दिया है, वे अपने दोस्तों और परिवारों के बीच भी सोच में बदलाव देखते हैं।' उन्होंने कहा, 'पहले की सरकार से लोगों को कोई उम्मीद नहीं थी। हमने सोचा था कि यह देश भ्रष्टाचार के लिए ही जाना जाएगा। लोगों ने इस देश में व्यवसाय करना छोड़ दिया। लेकिन आज, भारत में सोच बदली है। लोगों को लगता है कि सरकार उनके प्रति जवाबदेह है। उनकी भलाई के लिए काम करेगी। ऐसा प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व के कारण हुआ।'

भारत 2047 तक बन जाएगा विकसित देश! पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्यों से मांगा सहयोग

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछले नौ वर्षों में आम आदमी के जीवन में अभूतपूर्व बदलाव सिर्फ इसलिए संभव हो पाया, क्योंकि मतदाताओं ने निर्णय लेने वाले एक नेता का समर्थन किया।ठाकुर ने दावा किया कि पहले भारतीय अर्थव्यवस्था की हालत खराब थी और वह भ्रष्टाचार से जूझ रही थी, लेकिन मोदी के नेतृत्व में यह दुनिया की पांच शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो गई है।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की नीतियों और जमीनी स्तर पर उठाये गये कदमों के कारण भारत दो साल में दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए तैयार है।उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के आने के बाद 2014 से देश में तेजी से सामाजिक और आर्थिक बदलाव आया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited