'हम कड़ी मेहनत करते हैं...', रील मंत्री कहे जाने पर भड़के अश्विनी वैष्णव; कांग्रेस को जमकर सुनाई खरी-खोटी

Parliament Session: देश में बढ़ते रेल हादसों को लेकर लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ। विपक्षी सांसदों ने सदन में अश्विनी वैष्णव हाय हाय के नारे लगाए। इस बीच, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विपक्षी सांसदों को जमकर फटकार लगाई और कहा कि सोशल मीडिया के जरिए कांग्रेस झूठी बातें फैलाती हैं।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

मुख्य बातें
  • लोकसभा में जमकर हुआ हंगामा।
  • रेल मंत्री ने विपक्षी सांसदों को लगाई फटकार।
  • हम कड़ी मेहनत करने वाले लोग हैं: अश्विनी वैष्णव।

Parliament Session: देश में बढ़ते रेल हादसों को लेकर गुरुवार को लोकसभा में खूब हंगामा हुआ। विपक्षी सांसदों के सवालों का जवाब देने के लिए जब रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव खड़े हुए तो विपक्ष के नेता हंगामा करने लगे। बार-बार रील मंत्री कहे जाने पर अश्विनी वैष्णव भड़क उठे।

अश्विनी वैष्णव हाय हाय के लगे नारे

जब अश्विनी वैष्णव सदन में बोलने के लिए खड़े हुए तो विपक्षी सांसद "अश्विनी वैष्णव हाय हाय" के नारे लगाने लगे। इसके बाद उन्होंने अपना आपा खो दिया और संसद में विपक्षी सांसदों को कड़ी फटकार लगाई।

विपक्षी सांसदों को लगाई फटकार

केंद्रीय मंत्री ने कहा, "लोग यहां चिल्ला रहे हैं, उनसे पूछा जाना चाहिए कि सत्ता में रहने के 58 वर्षों में वे एक किमी दूर भी स्वचालित ट्रेन सुरक्षा (ATP) क्यों नहीं लगा पाए। आज, वे सवाल उठाने का साहस करते हैं। जब ममता बनर्जी रेल मंत्री थी तो वह दुर्घटनाओं की संख्या बताती थी। 0.24 प्रतिशत से घटकर 0.19 प्रतिशत होने पर ये लोग सदन में ताली बजाते थे और आज जब यह 0.19 प्रतिशत से घटकर 0.03 प्रतिशत हो गई है, तो वे इस तरह का आरोप लगाते हैं। क्या यह देश इसी तरह चलेगा?"
End Of Feed