हमें अपनी जिम्मेदारी पता है- नीतीश की सलाह पर बोली कांग्रेस, जयराम रमेश बोले- CONG के बिना विपक्षी गठबंधन संभव नहीं

अडानी विवाद के बारे में बात करते हुए कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस ने आरोपों की जांच के लिए एक संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित करने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि कई पार्टियां हमारे साथ इस मामले पर खड़ी हैं। वहीं नीतीश कुमार की सलाह पर उन्होंने बहुत बड़ी बात कह दी।

बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने एक दिन पहले 2024 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर कांग्रेस (Congress) को कुछ सलाह दी थी, जिस पर अब कांग्रेस की तरफ से जवाब आ गया है। कांग्रेस ने कहा कि वो अपनी जिम्मेदारी जानती है। कोई भी विपक्षी गठबंधन कांग्रेस के बिना संभव नहीं है।

क्या कहा था नीतीश कुमार ने

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था वो सभी विपक्षी दलों को एक साथ लाने की दिशा में काम करने के लिए कांग्रेस से एक संकेत का इंतजार कर रहे हैं। नीतीश कुमार ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को तेजी से फैसला लेना है। अगर आप लोग उनके सुझाव को मानकर मिलजुल कर चुनाव लड़ते हैं तो बीजेपी 100 के नीचे आ जाएगी। लेकिन यदि ऐसा नहीं तो आप सब जानते हैं कि आगे क्या होगा।

End Of Feed