नितेश राणे की संजय राउत को चेतावनी, 'हम पाकिस्तान को हिंदू राष्ट्र बनाना चाहते हैं, अपनी हद में रहें'

इससे पहले, राणे ने छत्रपति संभाजीनगर जिले के खुल्ताबाद में स्थित औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग की थी। साथ ही, उन्होंने केरल को मिनी पाकिस्तान भी कहा था।

Nitesh Rane

नितेश राणे

Nitesh Rane: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता नितेश राणे ने कहा कि उनकी पार्टी पाकिस्तान को हिंदू राष्ट्र बनाना चाहती है। मत्स्य और बंदरगाह विकास मंत्री राणे ने एक्स पर यह बयान दिया। उन्होंने अपने पोस्ट में शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत के उस आरोप का जवाब दिया जिसमें राउत ने कहा था कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भारत को हिंदू पाकिस्तान बनाना चाहते हैं।

हम पाकिस्तान को हिंदू राष्ट्र बनाना चाहते हैं

राणे ने लिखा, लेकिन हम पाकिस्तान को हिंदू राष्ट्र बनाना चाहते हैं। इसे ध्यान में रखें और अपनी हद में रहें। मंत्री का यह बयान शिवसेना (UBT के मुखपत्र सामना में प्रकाशित राउत के हालिया साप्ताहिक लेख के संदर्भ में माना जा रहा है, जिसमें उन्होंने भाजपा पर सांप्रदायिक नफरत फैलाने और भारत को हिंदू पाकिस्तान बनाने की दिशा में ले जाने का आरोप लगाया था।

इससे पहले, राणे ने छत्रपति संभाजीनगर जिले के खुल्ताबाद में स्थित औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग की थी। साथ ही, उन्होंने केरल को मिनी पाकिस्तान भी कहा था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited