'हम भूखे रहे, हमें बंधक बना कर रखा, मोबाइल लूट लिए', सूडान से लौटे भारतीयों ने सुनाई आपबीती
Sudan Crisis : अपनी सरजमीं पर पहुंचने के बाद भारतीयों के चहरे खिल गए। उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। दिल्ली पहुंचने पर उन्होंने सूडान के हालात और हिंसा के दौरान उन्हें हुई तकलीफों एवं मुश्किलों को भी बयां किया। बातचीत में भारतीयों का दर्द छलक कर सामने आ गया। कुशीनगर के छोटू ने कहा कि वह दोबारा सूडान नहीं जाएंगे, यहीं पर काम करेंगे।

सूडान में फंसे नागरिकों को निकालने के लिए ऑपरेशन कावेरी चला रही भारत सरकार।
दिल्ली पहुंचने पर भारतीय के चेहरे खिले
अपनी सरजमीं पर पहुंचने के बाद भारतीयों के चहरे खिल गए। उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। दिल्ली पहुंचने पर उन्होंने सूडान के हालात और हिंसा के दौरान उन्हें हुई तकलीफों एवं मुश्किलों को भी बयां किया। बातचीत में भारतीयों का दर्द छलक कर सामने आ गया। सूडान से दिल्ली पहुंचे एक भारतीय नागरिक ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, 'सूडान में भीषण लड़ाई हो रही है। हमारे पास खाने के लिए कुछ नहीं था। हमारे पास दो से तीन दिनों तक खाने के लिए कुछ भी नहीं था।'
हमारे साथ लूटपाट हुई-भारतीय
एक अन्य ने कहा, 'हमारी कंपनी के पास रैपिड सपोर्ट फोर्स का एक बेस था। एक सुबह नौ बजे के करीब इस फोर्स के लोग हमारी कंपनी में दाखिल हो गए। उन्होंने हमारे साथ लूटपाट की। उन्होंने हमें आठ घंटे तक बंधक बनाकर रखा। उन्होंने हमारे ऊपर बंदूकें तान दीं और हमारे पास जो कुछ भी था उसे लूट लिया। हमारे मोबाइल फोन चुरा लिए। इसके बाद हमने किसी तरह से दूतावास से संपर्क किया और अपने लिए बसों का इंतजाम करने के लिए कहा। हम किसी तरह से वहां से निकलने में कामयाब रहे। बाद में भारतीय नौसेना ने हमारी देखभाल करनी शुरू की।'
दोबारा सूडान नहीं जाऊंगा-छोटू
रिपोर्टों के मुताबिक भारत लौटे हरियाणा के सुखविंदर सिंह ने कहा कि 'लड़ाई छिड़ने के बाद हम एक बंद कमरे में रह रहे थे। ऐसा लग रहा था कि हम मृत्युशैय्या पर लेटे हुए हैं।' यूपी के कुशीनगर के रहने वाले छोटू का कहना है कि वह बेहद डर गए थे। वह दोबारा सूडान नहीं जाएंगे। छोटू ने कहा कि वह भारत में ही रहकर काम करेंगे, सूडान कभी नहीं जाएंगे।
‘हम एक शव की तरह थे'
पंजाब के होशियारपुर के निवासी तसमेर सिंह (60) ने सूडान में चल रहे संघर्ष के दौरान अपने अनुभव को भयावह बताया। उन्होंने कहा, ‘हम एक शव की तरह थे, एक छोटे-से घर में बिना बिजली, बिना पानी के रह रहे थे। हमने कभी नहीं सोचा था कि जीवन में इस तरह की स्थिति का सामना करेंगे, लेकिन भगवान का शुक्र है कि हम जीवित हैं।’
इंडिगो ने सेवा देने की पेशकश की
सूडान की सेना और अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स के बीच गहन बातचीत के बाद 72 घंटे के युद्धविराम पर सहमति बनने के मद्देनजर भारत ने सूडान से भारतीयों को निकालने के अपने प्रयास तेज किए। 'ऑपरेशन कावेरी' के तहत भारत शरणार्थियों को सऊदी अरब के जेद्दा शहर ले जा रहा है, जहां से उन्हें देश वापस लाया जा रहा है। इस बीच, विमानन कंपनी ‘इंडिगो’ ने कहा कि उसने 'ऑपरेशन कावेरी' के तहत जेद्दा के लिए चार्टर उड़ान सेवाओं की पेशकश की है। कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘हम अब भी यह उड़ान सेवा शुरू करने के लिए मंत्रालय से ब्योरे का इंतजार कर रहे हैं, अभी तक किसी चीज की पुष्टि नहीं हुई है।’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

मुर्शिदाबाद के बाद अब दक्षिण 24 परगना में भड़की हिंसा, ISF कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर बोला हमला, आगजनी और तोड़फोड़

संविधान से ऊपर 'शरीयत' - झारखंड के मंत्री के बयान पर मचा बवाल, मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की उठी मांग

गोल्डन ट्रायंगल से हाई-टेक साइबर फ्रॉड, ED की चार्जशीट से सनसनीखेज खुलासे

Ambedkar Jayanti: बसपा प्रमुख मायावती ने भीमराव आंबेडकर को उनकी जयंती पर दी श्रद्धांजलि

मेरे मुवक्किल को भारत लाना नहीं होगा आसान, चट्टान की तरह करेंगे बचाव, मेहुल चोकसी के वकील ने क्या-क्या कहा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited