UP की सड़कें 2024 से पहले USA से भी अच्छी बनाएंगे, CM योगी से है वादा- नितिन गडकरी का ऐलान

उन्‍होंने कहा, ‘‘मैं यहां पर ‘यूपी मेडल फॉर इनोवेटिव टेक्नोलॉजी इन रोड टेक्नोलॉजी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर’ प्रदान करने की घोषणा करता हूं। मैं आईआरसी से राज्य सरकार की ओर से प्रतिवर्ष इसे जारी करें, इसके लिए जो भी खर्च आएगा वो राज्य सरकार वहन करेगी।’’

nitin gadkari

केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी।

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की सड़कों को साल 2024 से पहले अमेरिका (यूएसए) से भी अच्छा बनाया जाएगा। यह वादा वह यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कर चुके हैं। शनिवार (आठ अक्टूबर, 2022) को लखनऊ में इंडियन रोड कांग्रेस के 81वें अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा- उत्तर प्रदेश की सड़कों को 2024 से पहले अमेरिका से भी बेहतर बनाना है। इसके लिए मोदी सरकार आने वाले दिनों में यूपी के लिए पांच लाख करोड़ रुपए स्वीकृत करने जा रही है।

सौगात दे बोले- यह तो शुरुआत, पूरी फिल्म अभी बाकी

उन्होंने इस दौरान यूपी को आठ हजार करोड़ रुपए की सड़क परियोजनाओं की सौगात भी दी है। गडकरी के मुताबिक, फिलहाल आठ हजार करोड़ रुपये की परियोजनाएं दी जा रही हैं। इसमें शाहाबाद-हरदोर्ह बाईपास, शाहजहांपुर से शाहाबाद बाईपास, मुरादाबाद-ठाकुरद्वारा- काशीपुर बाईपास, गाजीपुर-बलिया बाईपास के अलावा 13 आरओबी के लिए कुल आठ हजार करोड़ रुपये स्वीकृत किये जा चुके हैं। यह तो केवल शुरूआत भर है, पूरी फिल्म अभी बाकी है। अच्छी सड़कों के निर्माण के लिए सरकार के पास पैसों की कोई कमी नहीं है।

सुनें, यूपी की सड़कों को लेकर क्या घोषणा कर गए केंद्रीय मंत्रीः

समय की मांग है कि ‘‘वेस्ट’’...

मंत्री ने दावा किया कि 2024 तक उत्तर प्रदेश में सड़कों का बुनियादी ढांचा अमेरिका के बराबर होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निर्देश है कि भारत की पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था को पांचवें नंबर से पहले नंबर पर लाना है और उसके लिये सड़कों का निर्माण अति आवश्यक है। जरूरी नहीं है कि हमारे पास सबकुछ ‘‘बेस्ट’’ ही हो, समय की मांग है कि ‘‘वेस्ट’’ का प्रयोग कर यूपी में वातावरण को बिना नुकसान पहुंचाए सड़क का निर्माण किया जाए। इकोनॉमी, इकोलॉजी के साथ पर्यावरण और परिवेश पर भी ध्यान देना होगा।

'एथेनॉल-मेथेनॉल, सीएनजी वाहनों का यूज करें'

गडकरी ने इसके साथ ही जनता से अपील की कि वे डीजल और पेट्रोल के बजाय एथेनॉल, मेथेनॉल, इलेक्ट्रिक और सीएनजी वाहनों का प्रयोग करें, जिससे किराया भी सस्ता होगा। कहा- भारत विकासशील देश है और यहां निर्माण की कीमत अधिक है इसलिये हमें ध्यान रखना होगा कि निर्माण की कीमत को कम और गुणवत्ता को बढ़ाया जाए। हम पराली से एक लाख लीटर बायो एथेनॉल बना रहे हैं। साथ ही हम इससे बायो सीएनजी बनाने पर भी काम कर रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited