'बंगाल में घुसपैठ करा रहा BSF',अर्धसैनिक बल पर CM ममता बनर्जी का गंभीर आरोप

Mamata Banerjee : मुख्यमंत्री ने कहा कि इस घुसपैठ की वजह से राज्य के कई हिस्सों में मुश्किलें खड़ी हो रही हैं। कोलकाता के नबन्ना सभागार में प्रशासनिक समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए ममता ने कहा कि 'बीएसएफ यदि इस तरह की गतिविधियों में शामिल रहा तो तृणमूल कांग्रेस अर्धसैनिक बल के खिलाफ प्रदर्शन करेगी।'

Mamata Banerjee

बीएसएफ पर ममता बनर्जी का आरोप।

Mamata Banerjee : पश्चिम बंगाल का मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को अर्धसैनिक बल सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) पर गंभीर आरोप लगाए। टीएमसी सुप्रीमो ने बीएसएफ पर बांग्लादेश से घुसपैठ कराने एवं उग्रवादियों की मदद करने का आरोप लगाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस घुसपैठ की वजह से राज्य के कई हिस्सों में मुश्किलें खड़ी हो रही हैं। कोलकाता के नबन्ना सभागार में प्रशासनिक समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए ममता ने कहा कि 'बीएसएफ यदि इस तरह की गतिविधियों में शामिल रहा तो तृणमूल कांग्रेस अर्धसैनिक बल के खिलाफ प्रदर्शन करेगी।'

'केंद्र सरकार का ब्लूप्रिंट'

बनर्जी ने कहा कि उन्हें बीएसएफ के इस रवैये के पीछे 'केंद्र सरकार का ब्लूप्रिंट' नजर आ रहा है। उन्होंने राज्य सचिवालय में एक प्रशासनिक समीक्षा बैठक में कहा, 'हमें जानकारी मिली है कि बीएसएफ इस्लामपुर, सिताई, चोपड़ा और कई अन्य सीमावर्ती इलाकों से घुसपैठियों को भारत में घुसने दे रही है। बीएसएफ लोगों पर अत्याचार भी कर रही है और राज्य को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है।'

मैं सीमा के दोनों तरफ शांति चाहती हूं-ममता

उन्होंने कहा, 'इसके पीछे केंद्र सरकार का एक ब्लूप्रिंट है। लेकिन गुंडे भारत में घुस रहे हैं। मैं सीमा के दोनों तरफ शांति चाहती हूं। पड़ोसी बांग्लादेश के साथ हमारे अच्छे संबंध हैं।' उन्होंने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कुमार को यह पता लगाने का निर्देश दिया कि घुसपैठिये कहां रह रहे हैं और कहा कि वह केंद्र को कड़े शब्दों में पत्र लिखेंगी। उन्होंने कहा, 'वे (बीएसएफ) इसके लिए तृणमूल कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराने की कोशिश कर रहे हैं। मैं डीजीपी से पता लगाने के लिये कहूंगी कि राज्य में प्रवेश करने के बाद ये घुसपैठिये कहां रह रहे हैं।'

यह भी पढ़ें- 'बांग्लादेशियों के लिए पहले रेड कॉर्पेट बिछाती है बंगाल सरकार, फिर अभिषेक इस पर राजनीति करते हैं', ममता पर गिरिराज का हमला

ममता के आरोप गलत-कैप्टन गौर

बीएसएफ पर ममता बनर्जी के आरोपों पर रक्षा विशेषज्ञ कैप्टन अनिल गौर ने कहा कि बंगाल की सीएम ने जो आरोप लगाए हैं, वे गलत हैं। वह खुद ही अवैध घुसपैठियों और बांग्लादेशी नागरिकों को अपने यहां जगह देती हैं। वे इन्हें मतदाता सूची में शामिल करना चाहती हैं। वह अपने लोगों को खुश करने के लिए बीएसएफ पर आरोप लगा रही हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited