हम भाग्यशाली होंगे यदि ऐसा हो तो..तीखे हमलों के बीच रघुराम राजन के बोल
आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन का कहना है कि हम बहुत भाग्यशाली होंगे यदि अगले साल भारत की ग्रोथ रेट पांच फीसद से अधिक होगी।
रघुराम राजन, आरबीआई के पूर्व गवर्नर
भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन(RBI Ex Governor Raghuram Rajan) ने राहुल गांधी के साथ कदम ताल की और वो बीजेपी के निशाने पर आ गए। बीजेपी ने कहा कि जो इनाम मिला था उसका फर्ज निभाना ही होगा। बीजेपी के इस तरह के बयान के बाद कांग्रेस भी पीछे नहीं रही और आवाज आई कि मौजूदा मंत्रिमंडल में कोई ऐसा नहीं है जो काबिलियत के मोर्चे पर रघुराम राजन का मुकाबला कर सके। इन सबके बीच अपनी यात्रा के दौरान राहुल गांधी स्पष्ट तौर पर मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों की आलोचना करते हैं, उनके मुताबिक मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों से देश का बुनियादी ढांचा कमजोर पड़ गया है। उनके सुर को समर्थन देते हुए पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि अगले वर्ष भारत की तरक्की पर ग्रहण लगने वाला है। जिस तरह से इंट्रेस्ट रेट में इजाफा हुआ है उससे 5 फीसद ग्रोथ रेट(Indian economy growth rate) को हासिल करना मुश्किल होगा।
सुधार के उपाय करने में नाकामी
रघुराम राजन ने कहा कि ग्रोथ नंबर के साथ समस्या यह है कि आप किस संबंध में माप रहे हैं। अगर पिछले साल आपकी तिमाही खराब रही और आप इसके संबंध में माप कर रहे हैं, तो आप बहुत अच्छे दिख रहे हैं।तो आदर्श रूप से आप 2019 में महामारी से पहले क्या देख रहे हैं, और अभी देखें। और यदि आप 2022 की तुलना में देखें, तो यह लगभग 2% प्रति वर्ष है। यह हमारे लिए बहुत कम है। मंदी के पीछे के कारण के बारे में पूछे जाने परआरबीआई के पूर्व प्रमुख ने कहा कि कोविड -19 महामारी समस्या की वजह थी। उन्होंने कहा कि देश विकास के लिए आवश्यक सुधार उठाने में विफल रहा।
अमीर और गरीब के बीच फासला बढ़ा
बढ़ती आर्थिक असमानता की चुनौतियों पर उन्होंने कहा कि उच्च मध्यम वर्ग की आय में वृद्धि हुई क्योंकि वे कोविड-19 महामारी के दौरान घर से काम कर सकते थे लेकिन कारखानों में काम करने वालों की कमाई खत्म हो गई। महामारी के दौरान यह खांईं और बढ़ गई। अमीरों को कोई समस्या नहीं थी। निम्न वर्ग को राशन और अन्य चीजें मिलीं लेकिन निम्न मध्यम वर्ग को बड़ा नुकसान हुआ। नौकरियां नहीं थीं, बेरोजगारी बढ़ी। निम्न मध्यम वर्ग को ध्यान में रखते हुए नीतियां बनाई जानी चाहिए जो कोरोनोवायरस महामारी के कारण सबसे अधिक पीड़ित रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें
अनशन पर बैठे PK को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मेडिकल के लिए ले गई, अब कोर्ट में होगी पेशी
त्रिपुरा में पिकनिक बस में लगी आग, 13 छात्र घायल, बस में रखे जनरेटर में धमाके से हुआ हादसा
'दिल्ली की CM ने अपना 'सरनेम' बदल डाला', प्रियंका गांधी के बाद आतिशी पर भी रमेश बिधुड़ी के बिगड़े बोल
LIVE आज की ताजा खबरें 6 जनवरी 2025: प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार...जम्मू-कश्मीर में एक ही परिवार के 5 लोगों की दम घुटने से मौत
प्रशांत किशोर को उठा ले गई पटना पुलिस, BPSC परीक्षा मुद्दे पर कर रहे थे आमरण अनशन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited