Jeans Ban: सरकारी दफ्तरों में जींस पहनकर आए तो खैर नहीं, लागू किया ड्रेस कोड

हरियाणा के पंचकूला से खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है कि वहां पर अब ऑफिसों में अधिकारी और कर्मचारी जींस नहीं पहन पाएंगे, पंचकूला प्रशासन ने ड्रेस कोड लागू किया है।

JEANS Ban in Panckula Haryana

पंचकूला के सरकारी ऑफिसों में जींस पहनने पर लगी रोक

पंचकूला के नवनियुक्त उपायुक्त सुशील ने जिले के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड लागू किया है, उन्होंने कहा कि कार्यालय में कर्मचारियों के जींस पहनने पर प्रतिबंध रहेगा वहीं ये भी कहा जा रहा है कि जिला पंचकूला के सरकारी कार्यालयों में नौकरी करने वालों अधिकारी एवं कर्मचारी अब आइडी कार्ड पहनकर बैठेंगे।

Haryana IPS Transfer: हरियाणा सरकार ने 20 आईपीएस अधिकारियों के किए ट्रांस्फर, बदल गईं गुरुग्राम की पुलिस कमिश्नर

डीसी ने गवर्नमेंट ऑफिस में ड्यूटी के दौरान सरकारी और गैर सरकारी कर्मचारियों के जींस पहनने पर पाबंदी लगा दी गई है, उनको आदेश दिए गए हैं कि वे फॉर्मल ड्रेस पहनकर ही कार्यालय में आएं।

अधिकारी एवं कर्मचारी शालीनता से पब्लिक डीलिंग संबंधी कार्य करवाएं

उन्होंने कहा कि जिले में कार्यरत सभी अधिकारी एवं कर्मचारी शालीनता से ऑफिस में पब्लिक डीलिंग संबंधी कार्य करवाएं ताकि लोगों को सरकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से मिले।

पंचकूला के स्कूलों में फलों के पेड़ लगाए जाएं

डीसी ने बताया कि इसके साथ ही पंचकूला के स्कूलों में फलों के पेड़ लगाए जाएंगे, स्कूल में पढ़ने वाले बड़ी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को पेड़ों के रखरखाव के की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, ताकि जो परिवार अपने बच्चों के लिए फल नहीं खरीद सकते वे इन पेड़ों से फल खा पायें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited