Weather Updates: हिमाचल से लेकर कश्मीर तक में भारी बर्फबारी, दिल्ली एनसीआर में बारिश ने बदली फिजां
Weather Updates in India: दिल्ली-एनसीआर में बारिश का दौर जारी है तो पहाड़ों में भीषण बर्फबारी हो रही है। कश्मीर से लेकर हिमाचल की राजधानी शिमला, चम्बा और पंगी में बर्फबारी जारी है। टूरिस्ट इस मौसम का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं।
Weather and Rain, Snowfall Updates: उत्तर भारत में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। पहाड़ों में बर्फबारी (Snowfall) और मैदानी इलाकों में बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir), हिमाचल और उत्तराखंड में सोमवार को भी भारी बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान के कुछ हिस्से के अलावा पश्चिमी यूपी और एमपी में भी हल्की बारिश हो सकती है। बारिश के साथ पारा एक बार फिर नीचे जा सकता है। जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में बारिश और सीजन का पहला भीषण हिमपात हुआ है। ताजा पश्चिमी विक्षोभ ने आज दोपहर जम्मू-कश्मीर और आसपास के इलाकों को प्रभावित किया।
मौसम विभाग की भविष्यवाणीमौसम विभाग ने कहा कि 30 जनवरी को मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी और (जम्मू में) बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि मध्य और ऊंचाई वाले इलाकों में मध्यम से भारी बर्फबारी होने की संभावना है।' पीरपंजाल, दक्षिण कश्मीर, डोडा के मध्य और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी हिमपात हुआ। वहीं किस्तावाड़ में आज रात से कल दोपहर तक और उसके बाद धीरे-धीरे कम होने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा कि कि 31 जनवरी को छिटपुट स्थानों पर हल्की बर्फ़/बारिश के साथ बादल छाए रहने की उम्मीद है।
तापमान में गिरावटश्रीनगर में पिछली रात के 1.7 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले शून्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया। आज का न्यूनतम तापमान ग्रीष्मकालीन राजधानी के लिए सामान्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस कम है। काजीगुंड में पिछली रात के 0.2 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले शून्य से 2.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 7.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। जम्मू में पिछली रात के 6.1 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
दिल्ली-एनसीआर में बारिशवहीं दिल्ली-एनसीआर में रविवार सुबह से ही मौसम खराब है। दोपहर के लेकर देर रात तक रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा। शाम को कई इलाकों में तेज बारिश देखने को मिली। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को भी कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है। बारिश के साथ सर्दी भी बढ़ी है हालांकि मौसम विभाग ने कहा है कि मौसम का मिजाज ज्यादा नहीं बदलेगा लेकिन उत्तर भारत में लोगों को घने कोहरे की मार झेलनी पड़ सकती है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से मौसम का मिजाज बदला है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें
Manmohan Singh Hospitalized: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की तबीयत बिगड़ी, AIIMS के इमरजेंसी वॉर्ड में एडमिट
कांग्रेस 26 जनवरी से 'संविधान बचाओ राष्ट्रीय पद यात्रा' की करेगी शुरुआत; सामने आया पूरा प्लान
नहीं पहनेंगे जूते-चप्पल, खुद को मारेंगे कोड़े.... DMK के खिलाफ तमिलनाडु BJP अध्यक्ष का बड़ा ऐलान; प्रेस कॉन्फ्रेंस में उतारे शूज
Hyderabad: एक्टर अल्लू अर्जुन के घर पर तोड़फोड़ का मामला: जबरन घर में घुसा था छात्रों का गुट; 6 स्टूडेंट गिरफ्तार
'हम किसी से डरने वाले नहीं', खरगे बोले- बाबासाहेब के सम्मान के लिए आखिरी दम तक लड़ेंगे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited