Weather Forecast: घर से निकलें तो छतरी जरूर ले लें जनाब! मस्ताने मौसम के बीच बारिश आपके प्लान पर डाल सकती है प्रभाव

5 July Weather Forecast in Hindi: मॉनसून के बीच देश के विभिन्न हिस्से बारिश के गवाह बने हैं। पानी गिरने के बाद कहीं मौसम सुहाना हुआ तो कहीं मस्ताना, मगर कुछ जगहों पर बारिश के बाद जलभराव और अव्यवस्था ने लोगों को थोड़ा परेशान भी किया। बरसात के मौसम में आपको असुविधा न हो, लिहाजा हम बताने जा रहे हैं कि आज बुधवार (चार जुलाई, 2023) को आपके शहर में मौसम का कैसा हाल रहेगा।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (क्रिएटिवः अभिषेक गुप्ता)

5 July Weather Forecast in Hindi: घर से स्कूल-कॉलेज, ऑफिस या फिर किसी जरूरी काम से निकल रहे हैं तब आप साथ में छतरी और रेनकोट वगैरह लेकर निकलें। अपने मोबाइल्स और जरूरी डॉक्यूमेंट्स को भी किसी पॉलीथीन या फिर प्लास्टिक बैग में सेफ रखें। ऐसा इसलिए क्योंकि आज बुधवार यानी पांच जुलाई, 2023 को आपके शहर में बारिश हो सकती है। आइए, जानते हैं कि किस जगह पर कैसे हालात के आसार हैं:

देश की राजधानी दिल्ली में ठीक-ठाक बारिश हो सकती है। मौसम विभाग (आईएमडी) ने शहर के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। हालांकि, इस दौरान सिटी के निचले इलाकों में जलभराव हो सकता है और इस दौरान प्रमुख सड़कों पर यातायात भी बाधित हो सकता है। इस दौरान अधिकतम तापमान 33 डिग्री से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।

वहीं, महाराष्ट्र के मुंबई (देश की आर्थिक राजधानी) को लेकर आईएमडी ने ‘येलो अलर्ट’ जारी किया। यह अलर्ट बुधवार से शुक्रवार तक के लिए है। विभाग के अनुसार, बुधवार को मायानगरी में कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। अगले दिन बृहस्पतिवार को भी कुछ जगहों पर भारी और अत्यधिक बारिश होने की संभावना है, जबकि शुक्रवार को भी यही स्थिति रह सकती है।

उधर, दक्षिण भारतीय सूबे केरल के एर्नाकुलम जिले में बुधवार के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी हुआ। मौसम विज्ञानियों की मानें तो अगले पाच दिनों के दौरान कुछ क्षेत्र में हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है। इस बीच, एक रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि बुधवार को केरल में विभिन्न स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है।

End of Article
अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें

Follow Us:
End Of Feed