Weather Forecast, 8 July 2023: चाय-पकौड़ी का कर लें इंतजाम, आपके शहर में गिर सकते हैं छींटे, सुहाना हो जाएगा मौसम

Weather Forecast, 8 July 2023: दरअसल, आईएमडी देश में मौसम संबंधी अलर्ट जारी करने के लिए चार रंगों का उपयोग करता है। ये कलर इस प्रकार हैं: ग्रीन (किसी कार्रवाई की जरूरत नहीं), येलो (नजर रखें और निगरानी करते रहें), ऑरेंज (तैयार रहें) और रेड (कार्रवाई/सहायता की जरूरत)।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइलः आईस्टॉक)

Weather Forecast, 8 July 2023: देश की राजधानी दिल्ली में आज यानी शनिवार (सात जुलाई, 2023) को मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने के आसार हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने इसके साथ ही तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है। आईएमडी का अनुमान है कि शहर के कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश भी हो सकती है और उस दौरान सिटी का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

वैसे, मौसम विभाग ने ‘येलो अलर्ट’ जारी करते हुए चेतावनी दी है कि मूसलाधार बारिश के कारण शहर के निचले इलाकों में पानी भर सकता है, जबकि महत्वपूर्ण सड़कों पर यातायात भी प्रभावित हो सकता है। मौसम का अनुमान लगाने वाली निजी एजेंसी 'स्काई मेट वेदर' की ओर से ये संभावना जताई गई:

मध्यम से भारी बारिश: गुजरात, कोंकण, गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, तेलंगाना के कुछ हिस्से, विदर्भ, दक्षिण मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ भाग।

End Of Feed