Weather Forecast: दिल्ली समेत इन राज्यों में आज बारिश के आसार,पहाड़ों में बर्फबारी का अनुमान

Weather Update: दिल्ली और आसपास के राज्यों में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश भी हो सकती है। दिल्ली और आसापास के इलाकों में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

आज के मौसम का हाल

Weather Update: उत्तर भारत में पिछले दिनों शीतलहर से मिली राहत के बीच IMD ने मौसम में बदलाव का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में 24 व 25 तारीख को भारी बारिश या बर्फबारी हो सकती है। वहीं उत्तराखंड में 25 और 26 जनवरी को भारी वर्षा और बर्फबारी की उम्मीद जताई है। जबकि दिल्ली और आसपास के राज्यों में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश भी हो सकती है। दिल्ली और आसपास के इलाकों में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

सुबह इतना रहा तापमान

आज सुबह 6 बजे का न्यूनतम तापमान दिल्ली और आसपास के इलाकों का 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है वही मौसम विभाग का अनुमान है कि राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों मे आज बारिश हो सकती है सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। जहां तक वायु गुणवत्ता की बात है तो दिल्ली में और एनसीआर के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है। आज भी एयर क्वालिटी इंडेक्स दिल्ली नोएडा गुरुग्राम का 300 से ज्यादा है।

इन राज्यों में घने कोहरे के आसार

मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई अहम बदलाव नहीं होने की संभावना है। अगले 24 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश और बिहार और अगले 48 घंटों के दौरान ओडिशा में रात और सुबह के समय घने कोहरे की संभावना है। ऐसे में इन इलाकों में ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ सकता है।

End Of Feed