Weather Forecast: कुछ राज्यों में हीटवेव की चेतावनी, इन राज्यों में होगी बारिश और तापमान में आएगी गिरावट

Weather Forecast: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पूर्वी भारत में कुछ दिन और लू चलने की भविष्यवाणी की है जबकि उत्तर-पश्चिम भारत में अगले तीन दिनों में बारिश की संभावना है। जानिए कैसा रहेगा अन्य राज्यों के मौसम का हाल।

कर्नाटक चुनाव के लिए कांग्रेस प्रचारकों की लिस्ट जारी

मुख्य बातें
  • बिहार और पश्चिम बंगाल में भीषण गर्मी का प्रकोप
  • हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तेज बारिश की संभावना
  • अगर जरूरी न हो तो घर से बाहर न निकलें

Weather Forecast: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, पूर्वी भारत में हीटवेव की स्थिति अभी तीन दिनों के बाद कम होने की संभावना है, जबकि उत्तर-पश्चिम भारत में अगले तीन दिनों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के कुछ क्षेत्रों में आज भारी वर्षा होने की संभावना है, जिसमें हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्य शामिल हैं। बता दें की हिमाचल प्रदेश के कई जगहों पर बर्फबारी भी हो रही है।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।

End of Article
भावना किशोर author

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मूल की भावना ने देश के प्रतिष्ठित संस्थान IIMC से 2014 में पत्रकारिता की पढ़...और देखें

Follow Us:
End Of Feed