Weather Update: बिहार, यूपी, झारखंड समेत इन राज्यों में 3 दिन भारी बारिश का अनुमान, आईएमडी ने की भविष्यवाणी

Weather Today Forecast: देशभर में मौसम का कहर बरकरार है। कई राज्यों बारिश थमने का नाम नहीं ले रहा है। उन राज्यों में भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रेड अलर्ट जारी किया है। अगले तीन दिन पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, यूपी के कई इलाकों में भारी बारिश का अनुमान व्यक्त किया गया है।

Weather Today Forecast, Rain Update, Rain Alert, Rain Today

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कई राज्यों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की।

Weather Today Forecast: कई राज्यों में बारिश का कहर बरकरार है। उन राज्यों में भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रेड अलर्ट जारी किया है। मंगलवार गुजरात के जूनागढ़ के विसावदर में 302 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की गई। आईएमडी के मुताबिक बुधवार को सौराष्ट्र, कच्छ और उत्तरी गुजरात क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की भविष्यवाणी की है। उधर बंगाल की खाड़ी पर निम्न दबाव क्षेत्र बन रहा है। जिससे पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, यूपी, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल और पूर्वोत्तर के राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है। इन राज्यों में दो-तीन दिन मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। झारखंड के कुछ हिस्सों में बुधवार से अगले तीन दिनों तक भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है।

झारखंड और आसपास के राज्यों में अगले तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट

उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास के इलाकों में निम्न दबाव वाला क्षेत्र बनने से झारखंड के कुछ हिस्सों में बुधवार से अगले तीन दिनों तक भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के कारण 22 सितंबर तक मुख्य रूप से झारखंड के दक्षिणी, मध्य और पश्चिमी हिस्सों में मूसलाधार बारिश होने का अनुमान है। रांची मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने कहा कि अगले 48 घंटे में उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और आसपास के क्षेत्र में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, जिससे झारखंड के बड़े हिस्से में पानी बरसेगा। राज्य के कुछ हिस्सों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, बुधवार को दक्षिणी और मध्य झारखंड के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश होने की आशंका है, जिसमें रांची समेत अन्य आठ जिले शामिल हैं। अगले दिन कम दबाव वाले क्षेत्र का असर राज्य के पश्चिमी और मध्य हिस्से पर पड़ सकता है। बुलेटिन के अनुसार, 22 सितंबर को झारखंड के उत्तर-पश्चिम और उत्तर-पूर्वी हिस्सों में भारी बारिश होने का अनुमान है। आनंद ने बताया कि झारखंड में अभी तक औसत से 34 फीसदी कम बारिश हुई है। उन्होंने कहा कि बारिश के ताजा दौर से राज्य में बारिश की कमी के आंकड़ा घट सकता है।

बंगाल, ओडिशा में भारी बारिश का अनुमान

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि बंगाल की खाड़ी पर निम्न दबाव क्षेत्र बन रहा है और इसके प्रभाव के चलते मंगलवार से चार दिन तक ओडिशा के कुछ जिलों में व्यापक बारिश होने का अनुमान है। आईएमडी के क्षेत्रीय मौसम केंद्र ने यहां एक बुलेटिन में कहा कि बारिश के अलावा अगले दो दिन के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में बिजली गरजने का भी अनुमान है। आईएमडी ने क्योंझर, मयूरभंज, बालासोर, भद्रक, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर और पुरी जिलों में भारी बारिश (सात से 20 सेंटीमीटर) होने का अनुमान जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसी तरह जाजपुर, कटक, खुर्द, गंजम, ढेंकनाल, अंगुल, देवगढ़, सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, संबलपुर, सोनेपुर, बौध और कालाहांडी में भारी बारिश होने का अनुमान जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस बीच, पिछले 24 घंटों में राज्य में औसतन 4.6 मिलीमीटर बारिश हुई, जिसमें सबसे अधिक 67.2 मिलीमीटर क्योंझर जिले के झुमपुरा में दर्ज की गई, इसके बाद नुआपाड़ा जिले के खरियार में 62 मिलीमीटर, कोरापुट में 60.4 मिलीमीटर, गंजाम जिले के ब्रह्मपुर में 50.6 मिलीमीटर बारिश हुई।

उत्तरी गुजरात, सौराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश की भविष्यवाणी

उत्तरी गुजरात और सौराष्ट्र क्षेत्र के कई हिस्सों में बीते दिन से भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने राज्य भर में और अधिक बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है, जहां वार्षिक औसत बारिश लगभग पूरी हो चुकी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि सौराष्ट्र के जूनागढ़ जिले के विभिन्न इलाकों में सोमवार को अत्यधिक भारी बारिश हुई, जबकि उत्तरी गुजरात के पाटन, मेहसाणा और बनासकांठा जिलों में बहुत भारी बारिश हुई। विभाग ने बताया कि सोमवार सुबह 6 बजे से मंगलवार सुबह 6 बजे तक जूनागढ़ के विसावदर तालुका में 302 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की गई। राज्य आपातकालीन अभियान केंद्र (एसईओसी) के आंकड़ों के अनुसार, गुजरात में अबतक 870 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जो वार्षिक औसत का 99.27 प्रतिशत है। इस मॉनसून के मौसम में राज्य के कुल 251 तालुकों में से 64 में 1,000 मिमी से अधिक बारिश हुई है, जबकि 144 तालुकों में 501 से 1000 मिमी बारिश हुई। वहीं 43 तालुकाओं में 251 से 500 मिमी बारिश हुई। एसईओसी के आंकड़ों के अनुसार, राज्य के 34 तालुकों में मंगलवार सुबह छह बजे तक बीते 24 घंटों में 70 मिमी से अधिक बारिश हुई। विसावदर के बाद जूनागढ़ की मेंदारदा तालुका में 194 मिमी, पाटन के राधनपुर में 194 मिमी, मेहसाणा के बेचराजी में 172 मिमी, बनासकांठा के भाभर में 171 मिमी, मेहसाणा जिले के मेहसाणा में 164 मिमी, जूनागढ़ के वंथली में 148 मिमी, बनासकांठा के देवदार में 111 मिमी और बनासकांठा के डीसा में 110 मिमी बारिश हुई। आईएमडी ने दिन में जारी अपने पूर्वानुमान में मंगलवार और बुधवार को सौराष्ट्र, कच्छ और उत्तरी गुजरात क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की भविष्यवाणी की है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited