Weather Forecast: कहीं मूसलाधार बारिश तो कहीं वज्रपात, देश में कहां कैसा रहेगा आज का मौसम; जानें अपने शहर का हाल
Aaj Ka Mausam (आज का मौसम ) 21 July 2024: देशभर में आज का मौसम कैसा रहेगा? हर कोई जानना चाहता है कि रविवार को उनके शहर का हाल क्या रहेगा। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, राजस्थान, महाराष्ट्र, हिमाचल और दिल्ली में भारी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। आपको मौसम से जुड़ा अपडेट बताते हैं।
देशभर में भारी बारिश का अलर्ट
Aaj Barish Hogi Ya Nhi (आज का मौसम ) Weather Updates: यूपी-बिहार में मानसून की चाल बदलने लगी है। कई राज्यों में लगातार बारिश हो रही है, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ओर से मिली जानकारी के अनुसार यूपी के 19 जिलों में और बिहार के 10 जिलों में आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश की बौछार होने के आसार हैं। इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली में 21 जुलाई यानी आज से अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है। इससे गर्मी और उमस से परेशान लोगों को राहत मिल सकती है। आपको बताते हैं कि आज देश के किस राज्य का मौसम कैसा रहने का अनुमान है।
यूपी में आंधी, बारिश और वज्रपात का अलर्ट
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आंधी और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में झांसी, ललितपुर, प्रतापगढ़, हमीरपुर, महोबा, जालौन, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, बदायूं, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर शामिल है।
दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा आज का मौसम?
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में आज से 2 दिन तक मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में बारिश को लेकर अपडेट जारी किया था, जिसमें 21 से 23 तक झमाझम बारिश होने की संभावना जताई गई थी। बता दें कि पिछले दिनों येलो और ऑरेंज अलर्ट के बाद भी दिल्ली में बारिश नहीं हुई थी। हालांकि आईएमडी की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, आज यानी रविवार 21 जुलाई को शहर में बादल छाए रहेंगे। उमस भरी तेज गर्मी होगी और दोपहर तक में धूप भी खिल सकती है। लेकिन इस बीच दिल्ली में बारिश होने की आज कोई उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, कल यानी 22 जुलाई से तीन दिन तक दिल्ली में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बारिश को येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार, दिल्ली में 22 से 24 जुलाई तक हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। आसमान में बादल छाए रहेंगे। वहीं नोएडा-गाजियाबाद में उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद कम नजर आ रही है।
मध्य प्रदेश में के 24 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश के करीब 24 जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसमें अगर-मलवा, शहाजापुर, उज्जैन, राजगढ़, भोपाल, विदिशा, नरसिंहपुर, जबलपुर, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर, सिवनी, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, देवास और हरदा में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि सीहोर, रायसेन, होशंगाबाद, बैतूल, छिंदवाड़ा, बालाघाट, बुरहानपुर में भारी बारिश का ऑरेंड अलर्ट जारी किया है।
राजस्थान में कुछ जिलों में भारी बारिश
मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। जानकारी के मुताबिक राज्य के चूरू और झुंझुनू जिले को छोड़कर बाकी सभी में मेघगर्जन और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। इसमें कोटा, बारां, झालावाड़, सिरोही जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
बिहार के किन जिलों में आज हल्की बारिश की संभावना?
बिहार में मानसून की चाल कुछ कमजोर पड़ने लगी है। इस बीच मौसम विभाग में बिहार के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। इसमें पूर्वी चंपारण, कैमूर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया,कटिहार, सहरसा, मधेपुरा और जमुई शामिल है।
महाराष्ट्र के नागपुर में दो दिन तक भारी बारिश
महाराष्ट्र के कई जिलों में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस बीच नागपुर में दो दिन तक अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। शनिवार को नागपुर में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था। इस बीच मौसम विभाग ने लोगों को आवश्यकता न होने पर घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी है।
अगले 2 दिनों तक हिमाचल में भारी बारिश की संभावना
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने हिमाचल प्रदेश के कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें सोमवार और मंगलवार को भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है । मौसम विभाग ने यह भी बताया कि हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, जिन जिलों में बारिश का अनुमान है, उनमें कांगड़ा (धर्मशाला, जयसिंहपुर), मंडी (सरकाघाट, धर्मपुर, सलापर, कोटली, मंडी, सुंदरनगर), हमीरपुर (सुजानपुर तिहरा, हमीरपुर), बिलासपुर (स्वारघाट, बिलासपुर), चंबा सोलन, शिमला, सिरमौर और कुल्लू शामिल हैं। इस महीने की शुरुआत में, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण 70 सड़कें बंद हो गई थीं और 51 जलापूर्ति योजनाएं बाधित हुई थीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited