Weather Forecast: कहीं मूसलाधार बारिश तो कहीं वज्रपात, देश में कहां कैसा रहेगा आज का मौसम; जानें अपने शहर का हाल

Aaj Ka Mausam (आज का मौसम ) 21 July 2024: देशभर में आज का मौसम कैसा रहेगा? हर कोई जानना चाहता है कि रविवार को उनके शहर का हाल क्या रहेगा। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, राजस्थान, महाराष्ट्र, हिमाचल और दिल्ली में भारी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। आपको मौसम से जुड़ा अपडेट बताते हैं।

देशभर में भारी बारिश का अलर्ट

Aaj Barish Hogi Ya Nhi (आज का मौसम ) Weather Updates: यूपी-बिहार में मानसून की चाल बदलने लगी है। कई राज्यों में लगातार बारिश हो रही है, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ओर से मिली जानकारी के अनुसार यूपी के 19 जिलों में और बिहार के 10 जिलों में आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश की बौछार होने के आसार हैं। इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली में 21 जुलाई यानी आज से अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है। इससे गर्मी और उमस से परेशान लोगों को राहत मिल सकती है। आपको बताते हैं कि आज देश के किस राज्य का मौसम कैसा रहने का अनुमान है।

यूपी में आंधी, बारिश और वज्रपात का अलर्ट

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आंधी और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में झांसी, ललितपुर, प्रतापगढ़, हमीरपुर, महोबा, जालौन, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, बदायूं, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर शामिल है।

दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा आज का मौसम?

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में आज से 2 दिन तक मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में बारिश को लेकर अपडेट जारी किया था, जिसमें 21 से 23 तक झमाझम बारिश होने की संभावना जताई गई थी। बता दें कि पिछले दिनों येलो और ऑरेंज अलर्ट के बाद भी दिल्ली में बारिश नहीं हुई थी। हालांकि आईएमडी की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, आज यानी रविवार 21 जुलाई को शहर में बादल छाए रहेंगे। उमस भरी तेज गर्मी होगी और दोपहर तक में धूप भी खिल सकती है। लेकिन इस बीच दिल्ली में बारिश होने की आज कोई उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, कल यानी 22 जुलाई से तीन दिन तक दिल्ली में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बारिश को येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार, दिल्ली में 22 से 24 जुलाई तक हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। आसमान में बादल छाए रहेंगे। वहीं नोएडा-गाजियाबाद में उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद कम नजर आ रही है।

End Of Feed