Weather Forecast: छाता-रेनकोट निकाल लीजिए, क्योंकि बारिश होने वाली है; जानिए मौसम का हाल

Weather Forecast: आईएमडी ने कहा कि दिल्ली में मार्च में तीन साल में एक दिन में सबसे ज्यादा बारिश हुई है। IMD के अनुसार दिल्ली में शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 24 घंटे में 12.2 मिलीमीटर बारिश हुई, जो तीन साल में मार्च में एक दिन में सबसे अधिक है।

मौसम का हाल

Weather Forecast: दिल्ली एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से बारिश का दौर चल रहा है। कई जगहों पर ओला भी गिरे हैं। बेमौसम इस बारिश ने किसानों का अच्छा खासा नुकसान कर दिया है। अब मौसम विभाग ने संभावना व्यक्त की है कि अगले पांच दिनों तक देश के कई राज्यों में बारिश हो सकती है। साथ ही ओले भी पड़ सकते हैं।

संबंधित खबरें

कहां है बारिश की संभावना

संबंधित खबरें

IMD ने अपनी अलर्ट में कहा है कि पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में अगले पांच दिनों तक बारिश हो सकती है। पश्चिमी हिमालय का मतलब उत्तरी पाकिस्तान और उत्तर-पश्चिमी भारत से है। इसे पंजाब हिमालय के नाम से भी जाना जाता है। यानि इन इलाकों में बारिश हो सकती है। इसके अलावा नॉर्थ ईस्ट और ईस्ट भारत में भी बारिश की संभावना जताई गई है।

संबंधित खबरें
End Of Feed