यूपी, बिहार और बंगाल समेत नौ राज्यों में IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, प्रचंड गर्मी के लिए रहें तैयार

IMD Weather Forecast: मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिम बंगाल, बिहार, आंध्र प्रदेश, सिक्किम, झारखंड, ओडिशा और उत्तर प्रदेश में हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी। पंजबा और हरियाणा के लोगोंं को भी आज लू से राहत नहीं मिलेगी।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

IMD Weather Forecast: उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश समेत नौ राज्यों के लोग आने वाले दिनों में प्रचंड गर्मी के लिए तैयार रहें। इन राज्यों के लिए मौसम विभाग(IMD) ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिम बंगाल, बिहार और आंध्र प्रदेश में आने वाले तीन से चार दिनों में तापमान काफी ज्यादा हो सकता है, यहां हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी। इसके अलावा सिक्किम, झारखंड, ओडिशा और उत्तर प्रदेश में भी सामान्य से ज्यादा पारे के कारण हीटवेव की संभावना बनी हुई है।

हालांकि, मौसम विभाग ने गर्मी से जुझ रहे पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू में आने वाले दिनों में कुछ राहत की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के कारण इन राज्यों में तापमान में कमी आने की संभावना बनी हुई है। बता दें, पंजाब और हरियाणा में सोमवार को लू ने लोगों को खासा परेशान किया। IMD का कहना है कि मंगलवार को भी यहां के तापमान में कोई बदलाव की संभावना नहीं बन रही है।

दिल्ली के लोगों को भी नहीं मिलेगी राहतमौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली के लोगों को फिलहाल गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है। दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों समेत एनसीआर भी लूट की चपेट में है। मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार को पूरे दिन तापमान में किसी तरह का बदलाव नहीं होगा, हालांकि, बुधवार से लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में अआज का पारा 41 डिग्री तक जा सकता है। हालांकि, 19 अप्रैल से पारे में एक से दो डिग्री की कमी आएगी। मौसम विभाग ने 20 व 21 अप्रैल को बूंदाबांदी के भी आसार जताए हैं।

End Of Feed