IMD Weather Forecast: फिर करवट लेने वाला है मौसम, UP-हरियाणा, राजस्थान समेत कई राज्यों में होगी बारिश, जान लें ताजा अपडेट

IMD Rainfall Alert: मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिम विक्षोभ 19 फरवरी को सक्रिय हो जाएगा। इसके बाद एक बार फिर से बारिश हो सकती है। उत्तर प्रदेश में 18 फरवरी से मौसम बदल सकता है। 19 से 20 फरवरी के बीच राजस्थान ओर दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

बदलने वाला है मौसम

IMD Rainfall Alert: दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और पंजाब समेत उत्तर भारत में ठंड लगभग खत्म सी हो गई है। सुबह-शाम की ठंडी हवाओं को छोड़ दें तो ऋतुराज बसंत चमचमाती धूप के साथ दस्तक दे रहा है। हालांकि, मौसम विभाग (IMD) ने एक बार फिर ताजा अपडेट जारी किया है, जिसके अनुसार मैदानी इलाकों में मौसम फिर से करवट लेने वाला है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, पश्चिमी हिमालयी और उत्तर पश्चिम भारत में बारिश, आलोवृष्टि और तूफान की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग ने अपने अलर्ट में कहा है कि 17 से 20 फरवरी के बीच कई राज्यों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। उत्तर भारत और हिमालयी क्षेत्रों में सक्रिय ताजा पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई देगा। आईएमडी ने बताया है कि 18 से 20 फरवरी के बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, और दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में गरज के साथ बारिश की संभावना बन रही है।

कहां-कहां बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने बताया है कि 19 से 20 फरवरी के बीच राजस्थान ओर दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं, 17 फरवरी को ओडिशा के अलग-अलग इलाकों में कोहरा छाया रह सकता है। ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राजस्थान के भरतपुर, बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, जैसलमेर, दौसा, अलवर, टोंक में हल्की बारिश हो सकती है।

End Of Feed